वार्षिक उत्सव एवं गणित मेला प्राथमिक विद्यालय करनापाली में संपन्न हुआ - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

जनवरी 25, 2023

वार्षिक उत्सव एवं गणित मेला प्राथमिक विद्यालय करनापाली में संपन्न हुआ


 बसना संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /महासमुंद जिले के बसना विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले विद्यालय करनापाली में दिनांक 24जनवरी2023को वार्षिक उत्सव,गणित मेला एवं कप बुलबुल (स्काउट गाइड)का टीम का गठन किया गया जिसमें पूर्ण डे॒स में 24 बच्चों ने भाग लिया। उन बच्चों के द्वारा समस्त अतिथियों का परेड बैंड के साथ आत्मीय स्वागत करते हुए विद्यालय परिसर तक लाया गया जिसे देखकर ग्रामीण एवं अतिथि हतप्रभ रह गए।


  कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में प्रदीप गुप्ता, अमृत पटेल, महेंद्र बाघ, विवेक शर्मा,ललीत देवता (बी आर सी सी बसना) त्रिकांत बाघ,सादराम अजेय भैया, श्याम कुमार भोई (संकुल प्राचार्य हाई स्कूल ढूटीकोना),इंदल पटेल (संकुल समन्वयक ढूटीकोना), गिरिश पाढ़ी, रतन बंजारे(संचालक सदस्य वनोपज सहकारी समिति जिला महासमुन्द) गीता बंजारे (जिला पंचायत सदस्य महासमुंद) सुभाष पटेल (प्रतिनिधि अध्यक्ष जनपद पंचायत बसना)नरेश पटेल (अध्यक्ष सचिव संघ जनपद पंचायत बसना)घसिया सिदार (सरपंच ग्राम पंचायत लोहरीनडीपा),खीरसागर पटेल (सरपंच ग्राम पंचायत करनापाली) संजय अग्रवाल, ताराचंद साहू (जनपद सदस्य बसना) आशाराम पटेल (प्रधान पाठक प्राथमिक शाला केदुंवा),सेतकुमार पटेल गजेन्द्र अग्रवाल, संदीप देवांगन, अंगद राम साहू (व्यवसायी एवं संस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर माधोपाली), गजानंद पटेल (लालमाटी से)एवं अन्य अतिथियों के द्वारा मां भारती मां सरस्वती की छाया चित्र की पूजन के साथ प्रारंभ किया गया।


कार्यक्रम के प्रथम बेला में कप बुलबुल का मार्च पास्ट, प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालय में होने वाले नियमित गतिविधियां जैसे प्रार्थना, मध्यान्ह भोजन, गणित, अंग्रेजी, हिन्दी की पढ़ाई, बालवाड़ी की गतिविधी आदि को दिखाया गया।

         दोपहर भोजन बाद 20 जनवरी को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित प्रधान पाठक श्री गिरधारी साहू को ग्रामीणों द्वारा साल श्रीफल भेंटकर कर सम्मानित किया गया चूंकि गिरधारी साहू जी ने प्राप्त राशि 5000₹की चेक को विद्यालय को दिया गया जिसके संबंध में श्री साहू जी ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिस विद्यालय ने मुझे मान और सम्मान दिया यह राशि उसी संस्था को समर्पित करना चाहता हूं जिससे प्रभावित होकर ग्रामीणों ने सम्मान किया। साथ ही साथ बालवाड़ी में सेवा दे रहे सीमा पटेल जी का भी साल श्रीफल से सम्मानित किया गया ‌।

        तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों के मध्य गणित प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने भाग लिया गया।सवाल ऐसा था कि बिना कापी पेन उठाए मौखिक फटाफट जवाब देना था जिसमें तीन अंकों की गुणा , भाग, वर्ग, वर्गमूल,घनमूल आदि वैदिक गणित मेला को देखकर समस्त अतिथियों एवं ग्रामीणों ने दांतों तले उंगली दबा ली।

           तत्पश्चात शाम 5 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी बच्चों ने भाग लिया एवं पूरे ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से गांव में भोजन हेतु भंडारा लगाया गया जिसमें समस्त अतिथियों एवं ग्रामीणों ने भरपूर आनंद लिया।

             कार्यक्रम में उपस्थित ओमप्रकाश पटेल (अध्यक्ष शाला विकास समिति करनापाली)कमल पटेल,बिन्नू पटेल, रामनाथ पटेल,भूरू पटेल, जयदेव पटेल, टिकेश्वर पटेल,हेमचरण सिदार (स्वीपर), संतलाल यादव, महेश पटेल , धनीराम नेताम, गोरा पटेल,डंकेश्वर पटेल, गंगाधर नेताम (सचिव), वीरेंद्र दीवान, मालिक पटेल, नेहरू पटेल, वृंदावन दीवान, उग्रसेन दीवान, होशराम सिदार , रेशम पटेल,लव पटेल, दिलीप दीवान, संतोष यादव,सुमित्रा दीवान, कार्तिक मति नेताम, संजना नेताम। ढूटीकोना से बेदराम साहू, भुवनेश्वर साहू, आशाराम साहू, मोतीलाल यादव, दिनेश कुमार साहू, योगेश कुमार साहू, सुंदर लाल साहू, नारायण साहू, अशोक साहू, सरोजनी साहू (रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कुसमुर),लायबानी साहू (शिक्षिका), मीना साहू,ईश्वरी साहू, सुनीता साहू, बिहार लाल बरिहा, दूधनाथ बरिहा, डिग्री लाल साहू आदि का विशेष योगदान रहा।शिक्षकों में वीरेंद्र कुमार कर, दूधनाथ साहू।  उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख वीरेंद्र कुमार कर  ने दी।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer