बसना संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी भवंरपुर के तत्वावधान में सराईपाली विधायक किस्मत लाल नन्द, ब्लाक प्रभारी अजय नन्द की उपस्थिति में भवंरपुर के सभी वार्डों में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। पदयात्रा के दौरान नारे लगाते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार की चारसाल के उपलब्धि व सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याण कारी योजना की जानकारी संबंधित प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा तैयार पर्चा बांटा गया। केन्द्र की मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल की विफलता को भी पदयात्रा के दौरान लाउडिसपिकर के जरिये बताया गया।आम जनता से ब्लाक प्रभारी अजय नन्द,व विधायक किस्मत लाल नन्द, कांग्रेस जनो के द्वारा छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस सरकार बनाने की अपील भी किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र सिदार,लीला कांत पटेल,पूरन पटेल,हीरु चौरसिया, रिंकू सिदार, विद्या चरण सिदार,साहवीर चौहान, रामप्रसाद नंदा, विक्की वैष्णव, आशुतोष वैष्णव,रतन बंजारे, सत्या भोई, सुन्दर सिंह बरिहा, सरपंच भवंरपुर,महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती चौरसिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
जनवरी 27, 2023
Home
बसना#
कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर भंवरपुर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पदयात्रा का शुभारंभ किया गया
कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर भंवरपुर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पदयात्रा का शुभारंभ किया गया
Tags
# बसना#

About sanskar.live
ऑफिस एड्रेस
संस्कार न्यूज़ वेब पोर्टल चैनल
गौरव चंद्राकर रिपोर्टर
Email- gauravchandrakar555@gmail.com
Mo 9993257295
Addres pithora छत्तीसगढ़.
बसना#
लेबल:
बसना#
Post Top Ad

.jpeg)