डुमरपाली में गुहा निषाद जयंती व मड़ई मेला आज, प्रभारी मंत्री होंगे शरीक - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

जनवरी 19, 2023

डुमरपाली में गुहा निषाद जयंती व मड़ई मेला आज, प्रभारी मंत्री होंगे शरीक


महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ ग्राम डुमरपाली में प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी गुहा निषाद जयंती व मड़ई मेला का आयोजन आज 19 जनवरी गुरुवार को किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद जिला के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे। अध्यक्षता मछुआ बोर्ड के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा एमआर निषाद करेंगे। विशेष अतिथि छम निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर सिंग निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुण्डरदेही, द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव व विधायक खल्लारी, महेंद चंद्राकर, सीमा देवानंद निर्मलकर जिला पंचायत सदस्य, मोहित ध्रुव सदस्य आदिवासी मध्य विकास प्राधिकरण, तेजन चंद्राकर बागबाहरा मंडी अध्यक्ष, देलू निषाद ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष महासमुंद ग्रामीण, रवि निषाद ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बागबाहरा ग्रामीण, थानसिंग दीवान जनपद सदस्य बागबाहरा होंगे। सुबह नौ बजे कलश यात्रा व प्रभात फेरी, ग्यारह बजे राधाकृष्ण मानस मंडली, टोनाटार मानस मंडली रोमित ध्रुव एवम मनसमंडली राजहंस मानसपरीवार सोनसाय अंबागढ़ चौकी जिला राजनादगांव की प्रस्तुति होगी। रात्रि कार्यक्रम सारायोग नाच पार्टी का कार्यक्रम रखा गया है। समाज के जिला महासचिव नंद कुमार निषाद ने लोगों को कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।




Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer