युवा दिवस पर नवकिरण में जीडी पीआई वर्कशॉप का हुआ आयोजन - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

जनवरी 19, 2023

युवा दिवस पर नवकिरण में जीडी पीआई वर्कशॉप का हुआ आयोजन


महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर  जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग नवकिरण अकादमी महासमुंद में ग्रुप डिस्कशन और मॉक इंटरव्यू पर आधारित वर्कशॉप सहित प्रतियोगिता का आयोजन विनोद सेवनलाल चंद्राकर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक विधानसभा महासमुंद के मुख्य आतिथ्य में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि के आसंदी से विनोद सेवानलाल चंद्राकर ने खा की मैं जब से विधायक के पद पर निर्वाचित होकर आया हूं तबसे शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में विशेष रूप से कार्य करते आ रहा हूं, युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगी परीक्षा की बेहतर माहौल तैयार करने इस अकादमी का संचालन किया जा रहा है।


इसके आगे श्री चंद्राकर ने कहा कि आप लोग लक्ष्य निर्धारित करिए और पूरे सिद्दत के साथ उसे पाने के लिए लग जाइए जब तक आपको सफलता प्राप्त न हो जाए। आप सभी अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़े और सदैव सफल रहे यही शुभकामनाओं प्रेषित करते हुए अपनी बात समाप्त करता हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता की आसंदी से श्रीमती एस चंद्रसेन ने इस आगामी परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर अध्ययन करने और आयोजित कार्यक्रम का पूरा लाभ लेने सहित विभिन्न विषयों पर बात रखी।


अकादमी के समन्वयक ईश्वर चंद्राकर ने बताया कि इस कार्यक्रम को नवकिरण अकादमी महासमुंद एवं आस्था वूमेन सोशल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में  नवकिरण अकादमी में अध्ययनरत अभ्यर्थियों में 36 प्रतिभागी के रूप में ग्रुप डिस्कशन में 12 - 12 अभ्यर्थियों ने तीन पैनल में भाग लिया और शेष अभ्यर्थी ऑडियंस के रूप में इस वर्कशॉप में शामिल हुए। 


  इस वर्कशॉप को आयोजित करने हेतु ग्रुप डिस्कशन और मॉक इंटरव्यू एक्सपर्ट के रूप में समीर दीवान, अनिमेष टिकरिहा और श्रद्धा टिकरिहा के द्वारा इस वर्कशॉप पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करने के पश्चात ग्रुप डिस्कशन के प्रतिभागियो का पैनल तैयार कर ग्रुप डिस्कशन प्रारंभ किया गया जिसमें तीनों  पैनल को पृथक पृथक कृषि में सब्सिडी उचित है, भारत में कैशलेस अर्थव्यवस्था की भूमिका, ग्लोबल वार्मिक कारण, समस्या और निराकरण इन विषयों पर चर्चा कराया गया। पश्चात इस तीन पैनल से अधिक अंक प्राप्त दो दो प्रतिभागी का चयन कर मॉक इंटरव्यू स्टार्ट किया गया जो बहुत ही आकर्षक और उपस्थित अभ्यर्थियों के लिए रोचक और सीखने मिला।


वर्कशॉप के पश्चात एक्सपर्टव्यू  के रूप में अनिमेष टिकरिहा ने सभी को इसके स्किल्स पर बात रखते हुए इसे अपने अंदर कैसे विकसित कर सकते है उसके लिए क्या करने की जरूरत है उन बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इसके अलावा समीर दीवान ने समसामयिक जानकारी को कैसे एकत्रित करके रखना है और किसी विषय पर कैसे बात रखना है तथ्य और डाटा किसी बात को रखने में कितना सफल बनाता है  इस पर अपनी बातो को रखे। श्रद्धा टिकरिहा ने पूरे कार्यक्रम में सभी की भूमिका कैसे रही और उसमें कैसे बेहतर हो सकता था और भविष्य में ऐसा अवसर आता है तो कैसे अपने आपको प्रस्तुत करना है इस पर जानकारी साझा किए।


इसके पश्चात प्रतियोगिता में मोनिशा निर्वाण प्रथम, आकाश दुबे द्वितीय, नरेश यादव तृतीय, विभा सोना प्रथम रनरअप, कोमल साहू द्वितीय रनरअप, मोनिका चौधरी तृतीय रनरअप को मुख्य अतिथि विनोद सेवनलाल चंद्राकर सहित मंचस्थ अतिथियों के करकमलों से पुरस्कृत किया गया।

       इस कार्यक्रम के आयोजन में विशेष रूप से आस्था संस्था के संस्थापक श्रीमती तारिणी चंद्राकर, विपिन मोहंती अध्यक्ष आस्था संस्था, अंकिता चंद्राकर, तुषार, सौम्या, भारती साहू, नवकिरण अकादमी से फैकल्टी चंद्रशेखर साहू, कामेश्वर गिरी गोस्वामी, टकेश साहू आदि का सहयोग रहा।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer