पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /पिथौरा क्रिकेट अकादमी द्वारा खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय ड्यूज बाल क्रिकेट टूर्नामेंट 17 से 24 जनवरी तक चलने वाले का शुभारम्भ हुआ जिसमे मुख्यातिथि नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव के द्वारा किया गया जिसमे अध्यक्षता पार्षद तरुण पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि आकाश महंती के कर कमलो से हुआ. पहला मैच यंग इलेवन विरुद्ध फुलझर इलेवन का हुआ जिसमे यंग इलेवन विजेता हुई. दूसरे मैच के मुख्यअतिथि इलेक्ट्रिनिक मिडिया के जिलाध्यक्ष बलराज नायडू अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चंद्राकर, विशिष्ट अतिथि कीर्ति पाण्डेय, रमेश श्रीवास्तव, संतराम कुरै, संतोष गुप्ता जी के कर कमलो से हुआ इस आयोजन में प्रथम पुरस्कार 21000/- द्वारा - डॉ किशोर सिन्हा (समाजसेवक खल्लारी विधानसभा), द्वितीय पुरस्कार 11000/- स्व ओमप्रकाश विक्रम डडसेना की स्मृति में. सुरेश सिन्हा के द्वारा दिया जा रहा है मैन आफ द सीरीज स्व रामसिंह वर्मा की स्मृति में मैन ऑफ द मैच स्व संजय दीक्षित जी की स्मृति में सत्येंद्र मिश्रा द्वारा दिया जा रहा है. इस आयोजन से जिले के सभी खिलाड़ियों के खेल प्रतिभा को निखारने का काम होता है. उक्त जानकारी पिथौरा क्रिकेट अकेडमी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बबलू सोनी ने दी ।
जनवरी 18, 2023
Home
पिथौरा#
क्रिकेट एकेडमी द्वारा जिला स्तरीय ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों के द्वारा किया गया
क्रिकेट एकेडमी द्वारा जिला स्तरीय ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों के द्वारा किया गया
Tags
# पिथौरा#

About sanskar.live
ऑफिस एड्रेस
संस्कार न्यूज़ वेब पोर्टल चैनल
गौरव चंद्राकर रिपोर्टर
Email- gauravchandrakar555@gmail.com
Mo 9993257295
Addres pithora छत्तीसगढ़.
पिथौरा#
लेबल:
पिथौरा#
Post Top Ad

.jpeg)