उपचारात्मक शिक्षण हेतु पूर्व माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

जनवरी 20, 2023

उपचारात्मक शिक्षण हेतु पूर्व माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ



पिथौरा गौरव चंद्राकर संस्कार न्यूज़ /विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के के ठाकुर एवं बीआरसीसी अतुल प्रधान के मार्गदर्शन में पूर्व माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का उपचारात्मक शिक्षण के लिये तीन दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के के ठाकुर, बीआरसीसी अतुल प्रधान ,साक्षरता के ब्लॉक नोडल अधिकारी अरुण देवता , उपचारात्मक शिक्षण के ब्लॉक प्रभारी अक्षय साहू,बीआरजी ग्रुप के अंतर्यामी प्रधान,छबिराम पटेल,संतोष साहू,अशोक पटेल,प्रकाश सिंह,राजाराम पटेल,श्रीमती हेमलता साहू एवं सुमन साहू उपस्थित रहे। इस दौरान बीईओ के के ठाकुर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में बच्चों का जो लर्निंग लास हुआ है,उसे उपचारात्मक शिक्षण में कक्षा अध्यापन के बाद या पहले कमजोर बच्चों को पढ़ाई कराकर भरपायी की जाएगी। कार्यक्रम को बीआरसीसी अतुल प्रधान ने उद्गगार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूलों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है,जिसमें यह उपचारात्मक शिक्षण भी एक महत्वपूर्ण घटक है। जिसमें सभी शिक्षकों की अहम भूमिका सुनिश्चित की गई है। कार्यक्रम को साक्षरता ब्लॉक नोडल अधिकारी अरुण देवता ,उपचारात्मक शिक्षण के ब्लॉक प्रभारी अक्षय साहू ने भी सारगर्भित विचारों से सम्बोधित किया। शिक्षकों का यह प्रशिक्षण 22 जनवरी तक चलेगा। प्रथम दिवस 20 जनवरी को विषय हिन्दी एवं अंग्रेजी का मास्टर ट्रेनर्स अंतर्यामी प्रधान ,संतोष साहू द्वारा हिन्दी का एवं विषय अंग्रेजी का अशोक पटेल,प्रकाश सिंह द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया। कुशल प्रशिक्षक अंतर्यामी प्रधान एवं संतोष साहू ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया और कहा कि यह पैंतालीस दिन चलने वाले इस विशेष कार्यक्रम में पांच विषयों में कमजोर बच्चों को पढ़ाकर अन्य होशियार बच्चों के समान योग्य बनाने का प्रयास किया जाएगा। चूंकि यह कार्यक्रम कक्षा अध्यापन के पहले भी या बाद में कराया जाकर फोटो मिशन लॉक कोचिंग इंस्पेक्शन एप में अपलोड कर हर कार्य दिवस उच्च कार्यालय को भेजा जाएगा। इस हेतु शिक्षकों को प्रति बच्चे की दर से पचास रुपये देने का प्रावधान किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान लेखराम साहू, टीकम चंद्रकार, जयंती नायक,पालेश्वर पटेल,कामिनी पटेल,नरेश नायक,दीपिका देवांगन का सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक छबिराम पटेल एवं आभार प्रदर्शन अक्षय साहू ने किया।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer