महासमुंद संस्कार न्यूज़ द्वारा चंद्राकर /भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अमन वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 26 जनवरी को राज्य के बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने की घोषणा को युवाओं के साथ धोखा बताया है। उन्होंने कहा कि इसी घोषणा को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा 4 वर्ष पूर्व 2018 में की गई थी। अब चुनावी साल में फिर से भूपेश बघेल दोबारा यही घोषणा करके क्या सिद्ध करना चाहते हैं। इन चार सालों में केवल घोषणाओं के अलावा कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने और कुछ नहीं किया। अमन ने कहा कि चुनाव सामने देख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात याद आ गई है। पिछले 52 महीनों तक युवाओं को 2500 रुपए भत्ता नहीं दिया गया। अब मुख्यमंत्री फिर इस घोषणा को कर रहे हैं, इससे यह लग रहा है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र सिर्फ आखिरी छह महीनों के लिए था। राहुल गांधी के वादे के अनुरूप 4 साल का बकाया प्रत्येक बेरोजागर युवाओं को 1.20 लाख के हिसाब से 12 हजार करोड़ तत्काल बेरोजगारों को दिया जाना चाहिए।
अमन वर्मा ने कहा कि भाजयुमो द्वारा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने की मांग विगत 4 सालों से की जा रही है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में उल्लेखित 2500 बेरोजगारी भत्ता को भाजयुमो याद दिलाते आ रहा है। लेकिन कांग्रेस के नेता यह कहने लगे थे कि पार्टी ने बेरोजगारी भत्ते का कोई वादा ही नहीं किया था। उन्होंने कहा, यह राशि प्रदेश के 10 लाख युवाओं के लिए लंबित है, क्योंकि वादा 10 लाख युवाओं को प्रतिमाह 2500 का भत्ता देने का था। अमन ने कहा, प्रदेश की जनता को गुमराह करने के लिए सरकार जनता से माफी मांगे, क्योंकि अब तक यही प्रचार किया गया है कि प्रदेश में बेरोजगारी है ही नहीं और अब बेरोजगारी भत्ते की घोषणा खुद कर रहे हैं। कांग्रेस के दावों की पोल खुल गई। साथ ही मुख्यमंत्री को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि वादा तो 10 लाख युवाओं को भत्ता देने का था मगर अब भत्ता किसे और कैसे देंगे। और यदि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करना ही है, तो पिछले चार सालों का प्रत्येक बेरोजगार को 1 लाख 20 हजार रुपए प्रदान किया जाए।