पिथौरा मे विधिक साक्षरता अभियान के तहत विविध आयोजन - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

सितंबर 23, 2022

पिथौरा मे विधिक साक्षरता अभियान के तहत विविध आयोजन


पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/-  तालुका विधिक सेवा समिति पिथौरा के मार्गदर्शन में विकासखंड के लगभग 40 स्कूलों जिसमें कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पिथौरा, कौहाकुड़ा, छिबर्रा, ठाकुरदिया खुर्द, कोल्दा , भुरकोनी, सांकरा, परधिया सरायपाली, बम्हनी, व बरेकेल में व्यवहार न्यायालय पिथौरा द्वारा अपनी प्रतिनिधि भेज कर "विधिक जागरूकता शिविर "का आयोजन किया गया।

     पिथौरा विकास खंड के दुरस्त स्थित वनांचल ग्राम भिथीडीह जहा आदिवासी व कमार जनजातियों की बाहुल्यता है में कानून के प्रति जागरूकता व रूचि जागृत करने तथा लोगों को भारतीय संविधान में प्रदत्त उनके अधिकार व कर्तव्य के बारे में बताने के लिए पिथौरा के न्यायीक मजिस्ट्रेट प्रतीक टेम्भूरकर के मुख्य आतिथ्य व सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वय एल डी चौधरी , ओ पी देवांगन, परियोजना अधिकारी साक्षरता एफ ए नंद,नोडल अधिकारी साक्षरता अरुण कुमार देवता वरिष्ठ एडवोकेट मुरली प्रधान, अमन अग्रवाल की उपस्थिति तथा प्रभारी प्राचार्य विजय बरिहा कि अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया।

    सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी शंशाक प्रधान के निर्देश मे 12वीं व 11वीं विज्ञान समूह के क्षात्र - क्षात्रों द्वारा कविता नेताम, जुबेश रात्रे, भूमिका व धैर्या निषाद के नेतृत्व में अंधविश्वास, टोनही प्रताड़ना, बालविवाह व बईगा - गुनिया जैसे सामाजिक बुराईयों को छुते हुए लधुनाटिक का आकर्षक प्रस्तुति किया गया जो शिविर का मुख्य आकर्षण रहा। वर्तमान सामाजिक परिवेश में नाटक के उपादेयता को उपस्थित सभी अतिथियों शिक्षकों व जन समुदाय ने स्वीकार किया।

   शिविर में चित्रकला , पोस्टर निर्माण , रंगोली , निबंध , भाषण   प्रतियोगिता का आयोजन भी बच्चों के बीच किया गया 

  न्यायीक मजिस्ट्रेट प्रतीक टेम्भूरकर द्वारा टोनही प्रताड़ना व अंधविश्वास पर शिविर को कानूनी जानकारी देते हुए इसे समाज विकास के लिए बहुत बड़ा बाधा बताया एडवोकेट मुरली प्रधान व अमन अग्रवाल द्वारा बाल विवाह के दुष्परिणामों पर चर्च करते हुए बाल विवाह के विरुद्ध बनाए गए कानून पर विस्तार से प्रकाश डाला गया ।

  कार्यक्रम के संचालक द्वारिका पटेल द्वारा संचालन के दौरान छोटी-छोटी कानूनी जानकारी व स्कूल प्लानिंग में विधिक साक्षरता  की कार्ययोजना को समाहित करने की जानकारी दी गई 

   कार्यक्रम के मध्य में विभिन्न आयोजन में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । शिविर में विशेष रुप से व्याख्याता हरिहर ठाकुर, , लोकनाथ नायक , लोकनाथ पटेल , अशोक पटेल, पूर्णिमा द्विवेदी पवन कुमार कुर्रे  व ग्रामीण जन  उपस्थित रहे




Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer