जोन स्तरीय बालवाड़ी का गीत कविता एवं नृत्य प्रतियोगिता संपन्न - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

सितंबर 23, 2022

जोन स्तरीय बालवाड़ी का गीत कविता एवं नृत्य प्रतियोगिता संपन्न

 


पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /पिथौरा जोन अंतर्गत 12 संकुलो के बालवाड़ी केंद्रों में अध्यनरत बच्चों का जोन स्तरीय गीत कविता एवं नृत्य प्रतियोगिता शासकीय प्राथमिक शाला लाखागढ़ परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक श्री गजानंद साहू पूर्व प्रधान पाठक किशनपुर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्रबंधन समिति के विधायक प्रतिनिधि श्री भानुराम बघेल ने की शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला लाखागढ़ के प्रधान पाठक श्रीमती सुलोचना जुल्फे एवं श्रीमती रुकमणी जाटवर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी। इस प्रतियोगिता के ब्लाक नोडल अधिकारी  उत्तम साहू संकुल समन्वयक किशनपुर विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में सभी को अवगत कराया और कहा कि बच्चों की प्रतिभा को सामने लाना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना ही कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने बच्चों को एक अभिनय पूर्ण गतिविधि भी कराई जिसे खूब सराहा गया। मुख्य अतिथि श्री गजानंद साहू ने कहा कि बच्चों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत गीत कविता एवं खेल खेल के माध्यम से ही सिखाया जाना चाहिए ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने भी बच्चों को बाल गीत सुना कर समा बांधा। प्रतियोगिता में विभिन्न में बालवाड़ी केंद्रों से आए हुए बच्चों ने अपनी गीत कविता एवं नृत्य का प्रस्तुतीकरण दिया। जिसमें गीत में ताईबा प्राथमिक शाला लाखागढ़ प्रथम, नूतन बंजारे प्राथमिक शाला बरेकेल खुर्द द्वितीय, एवं पूर्वी निर्मलकर प्राथमिक शाला छिबर्रा तृतीय स्थान हासिल की। कविता में प्रतीक प्राथमिक शाला खुश रूपाली प्रथम, पायल प्राथमिक शाला लाखागढ़ द्वितीय, एवं तनवीर प्राथमिक शाला टिकरापारा तृतीय स्थान पर रहे। नृत्य में प्राथमिक शाला लाखागढ़ के बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया। समस्त विजेता बच्चों को अतिथियों के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। एवं समस्त बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर शिक्षक गण श्री लक्ष्मण सिन्हा, गजानंद भोई, कोमल प्रसाद सोनवानी, छविराम जगत, जय कुमार पटेल, हेमकुमारी दीवान, भारती साहू, संतोष कौर होरा, प्रियंका पटेल, मंजूषा महिपाल, धर्मिंन डडसेना, नीता एक्का, कुमुदिनी बरिहा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी श्रीवास्तव, मुनिया बाग, पालकगण एवं समस्त बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लेखराम देवांगन ने किया एवं आभार प्रदर्शन जोन प्रभारी संकुल समन्वयक पिथौरा खगेश्वर डडसेना ने किया।



Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer