जबलपुर के ग्रामीणों ने शिक्षक हेमंत कुमार देवांगन को दी भावभीनी विदाई - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

सितंबर 24, 2022

जबलपुर के ग्रामीणों ने शिक्षक हेमंत कुमार देवांगन को दी भावभीनी विदाई

 


पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ विगत 14 वर्षों से अपने प्रथम नियुक्ति तिथि से एक ही गांव जबलपुर में कार्यरत शिक्षक हेमंत कुमार देवांगन आज अपना स्थानांतरण होने के कारण से जबलपुर स्कूल से विदा होकर अपने गांव के पास जा रहे थे ।उनके सम्मान में स्कूल प्रांगण पर एक विदाई समारोह  आयोजित किया गया जिसमें सभी शिक्षकों ने अपने उद्बोधन उनके साथ बिताए हुए पल को याद करते हुए दिया। बच्चों ने भी बहुत ही  सुंदर विदाई गीत एवं विदाई पत्र पढ़ा। निरंतर 14 वर्षों से कार्यरत रहते देवांगन सर ने बच्चों  के साथ अपने बहुमूल्य क्षण यहां बिताए उन्हें शिक्षा दी ।देवांगन सर 8 सितंबर 2008 को उनकी पदस्थापना  प्राथमिक शाला जबलपुर मैं हुई जब यहां पर पद स्थापना हुई तो उनकी उम्र महज 19 साल थी जबलपुर शिक्षक स्टाफ में उम्र में वे सबसे छोटे थे लेकिन जबलपुर स्कूल में उनका कार्यकाल सबसे लंबा रहा वे एक सरल व्यक्तित्व के उदार कर्मठ एवं कर्मयोगी थे सबके साथ घुल मिलकर रहना एवं मिलकर कार्य करना उनके अध्यापक जीवन का मूल मंत्र था विदाई कार्यक्रम समापन के पश्चात नगर भ्रमण के लिए उन्हें  नगर कीर्तन से स्वागत करते हुए नगर भ्रमण कराया गया जिसमें ग्रामीणों ने अपने घर के सामने निकलकर देवांगन सर जी का स्वागत पुष्प साल एवं श्रीफल देकर  किया और उनके नवीन पदस्थापना स्थल में यहां से भी और अच्छे कार्य करें  इसी शुभकामना के साथ  ग्रामीणों ने भावभीनी विदाई दी जबलपुर के ग्रामीण ऐसा बताते हैं की ऐसी विदाई जबलपुर के इतिहास में कभी नहीं हुई जबलपुर ग्राम वासियों के लगभग सभी की आंखे आज नम थी क्योंकि आज उनके सबसे प्रिय शिक्षक उनसे विदा ले रहे थे विदाई कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उत्कल प्रधान ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री तेज कुमार प्रधान शिक्षक गण श्री नरेश साहू , श्री धीरेंद्र साहू, श्री अश्वनी प्रधान श्रीमती कुसुम पटेल ,श्री मुकेश पटेल ,दिगपाल नेताम हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री राकेश नंद शिक्षिका कुमारी ज्योति राज, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गण श्री अमृतलाल प्रधान, श्री संजय प्रधान श्री मोहन प्रधान पूर्व सरपंच श्यामलाल पटेल जबलपुर ग्राम के सरपंच विक्रम प्रधान का विशेष सहयोग रहा।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer