पीड़ित पुलिस में रिपोर्ट लिखाना समय बर्बादी समझ रहे । अब तक हुये चोरी की चोर पुलिस पकड़ से बाहर ।
संतोष गुप्ता संस्कार न्यूज़ की रिपोर्ट
पिथौरा संस्कार न्यूज़/ स्थानीय शासकीय चंद्रपाल डड़सेना महाविद्यालय इन दिनों विद्यार्थियों के लिये असुरक्षित साबित हो रहें है । आये दिन कॉलेज परिसर से बाइक चोरी व राह चलते लड़कियों के मोबाईल , अन्य कीमती सामग्रियों के छीना झपटी की घटना घट रही है । जिससे यहाँ अध्ययनरत युवक ,युवतियों सहित पालक चिंतित है ।
विद्यार्थियों व महाविद्यालय के प्राध्यापकों से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों से कॉलेज परिसर से बाइक चोरी चली गई जिसका अब तक पता नहीं चल पाया है । दूसरी घटना में कॉलेज पिथौरा बया मार्ग में कॉलेज जाते लड़कियों के मोबाईल व अन्य कीमती सामान छीन कर अज्ञात चोरों द्वारा भाग जाने की घटना घट रही है । गत दिनों संदिग्ध बाइक सवार राह चलते लड़की की मोबाईल छीन कर भाग गये । पुलिस इस पर ध्यान नहीं दे रही है । पीड़ित पुलिस थाने पहुंचे चोरी की घटना का रिपोर्ट लिखाना समय खराब करना समझने लगे है । विगत दिनों से कई चोरी की घटना , उठाई गिरी की घटना पीड़ित जन लिखा चुंकें है पर चोरों व इसके अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है । अभी हाल ही में एक धार्मिक आयोजन में एक महिला की सोने के आभूषण चोरी हुई थी जिसके रिपोर्ट लिखाने महिला थाने गई थी उसकी रिपोर्ट लिखने पुलिस आना कानी करने लगे थे महिला को दुःखी देख पत्रकारों के हस्तक्षेप से पुलिस मुश्किल रिपोर्ट दर्ज की । पुलिस विभाग को कॉलेज मार्ग में विद्यार्थियों की व उनके माल जान की सुरक्षा हेतु कॉलेज समय में पेट्रोलिंग की माँग विद्यार्थियों पालकों ने की है शीघ्र ही इस ओर विभाग ध्यान दे ताकि कोई बड़ी घटना ना हो ।