भेखलाल साहू जनपद उपाध्यक्ष द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कार दिया गया - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

सितंबर 26, 2022

भेखलाल साहू जनपद उपाध्यक्ष द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कार दिया गया



बागबाहरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ खल्लारी विधानसभा के कौहाकुड़ा ग्राम में कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया भेखलाल साहू जनपद उपाध्यक्ष ने। कौहाकुड़ा के युवा साथी एवम ग्रामवासियों के द्वारा एकद्विसिय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । रविवार को कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया । इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार परसापाली ,द्वितीय पुरस्कार कौहाकुड़ा ,तृतीय पुरस्कार पेनड्रावन ,और चतुर्थ पुरस्कार ठाकुरिपाली ने प्राप्त किया । सभी विजेताओं को आयोजन समिति के द्वारा नगद राशि एवं शील्ड प्रदान किया गया। खेल प्रतियोगिता बहुत ही शांति पूर्वक ढंग से संपादित हुआ। अतिथि उद्बोधन में मुख्यअतिथि भेखलाल साहू ने कहा कि कबड्डी का खेल आज से नही बल्कि हजारों साल पहले से खेला जा रहा है पहले कौरवों और पांडवों के बीच में यह प्रतियोगिता होती रही है । 


कबड्डी का खेल ग्रामीण क्षेत्र में बहुतायत होती है चूंकि यह खेल मनोरंजन का प्रमुख विकल्प रहा है और आज भी है । खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं देकर आने वाले प्रतियोगिता के लिए और अच्छा ,मेहनत ,लगन से तैयारी कर भाग लेने की अपील किये । उपविजेता टीम को अपनी खेल की स्तर और सुधारकर ,गलतियों से सिख लेकर नए जोश और जुनून के साथ भविष्य में प्रतियोगिता में भाग लेने का सलाह दिया। हार और जीत तो खेल का दो पहलू है एक जीतता है तो दूसरा हारता है खिलाड़ियों का मन हार के बाद निराश न हो ।  आयोजन समिति के द्वारा यह आयोजन कर खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफॉर्म दिए , मैदान उपलब्ध कराकर खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का जो अवसर प्रदान किये इसके लिए बहुत बहुत साधुवाद । इस महती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पिलेश्वर पटेल मन्डल अध्यक्ष ग्रामीण , हेमसिंह नायक जनपद सदस्य ,राजू नायक , बाला राम नायक ,लाल सिंह नायक  , हीरा सिंह नायक , अश्वनी साहू ,एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।



Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer