पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/नगर की साहित्यिक संस्था श्रृंखला साहित्य मंच के सदस्य छतीसगढिया कवि बंटी छतीसगढिया (हरजीत सिंह) का दिनांक 22/9/22 को महासमुद जिला स्तरीय राज भाषा आयोग के कार्यक्रम मे उत्कृष्ट छतीसगढी गीत कविता पाठ लेखन हेतु सम्मान किया गया ।।छतीसगढ शासन राजभाषा आयोग द्वारा राज्य मे छतीसगढी लेखको के लेखनी पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान किया जाता है ।
महासमुद जिले के महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय मे आयोजित कार्यक्रम मे महासमुद विधानसभा के विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर जिला पंचायत अधयक्ष श्री मति उषा पटेल राजभाषा आयोग के सचिव भतपहरी जी एवं नगर पालिका महासमुद की अधयक्ष श्री मति राशि महिलांग जी जिला सकाऊड अधयक्ष दाऊ लाल चंद्राकर जी कांग्रेश नेता शर्मा जी के आतिथ्य मे आयोजित कार्यक्रम के नगर के इकलौते छतीसगढिया कवि बंटी छतीसगढिया का सम्मान किया गया ।।ससम्मान को कवि बंटी छतीसगढिया ने अपने साहित्यिक गुरू स्वः शिवानंद महांती जी के नाम समर्पित किया और कहा की यह सम्मान के असली हकदार है जिनके मार्ग दर्शन की वजह से मै इस मुकाम तक पहुंच पाया हूँ ।।