कन्या शाला अटल लैब में एक दिवसीय PFMS शिक्षक-प्रशिक्षण महासमुंद
महासमुंद संस्कार न्यूज़ / दिनांक 18 फरवरी को शासकीय आशी बाई गोलछा कन्या विद्यालय महासमुंद के अटल लैब में एक दिवसीय PFMS शिक्षक-प्रशिक्षण, संकुल समन्वयक श्री पवन साहू के द्वारा दिया गया, इस प्रशिक्षण में आदर्श कन्या संकुल से आये प्रधानपाठक एवम शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।इस प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए संस्था के प्राचार्य श्री जी आर सिन्हा तथा अटल प्रभारी श्री चंद्रशेखर मिथलेश का विशेष सहयोग रहा।