189 गाँवों में लगेंगे 9230 घरों में कनेक्शन्स जल जीवन मिशन के तहत मिली स्वीकृति विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के प्रति व्यक्त किया आभार - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

फ़रवरी 18, 2022

189 गाँवों में लगेंगे 9230 घरों में कनेक्शन्स जल जीवन मिशन के तहत मिली स्वीकृति विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के प्रति व्यक्त किया आभार


31 करोड़ 37 लाख 57 हजार रुपए की लागत से खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के 189 गांव में घर-घर तक पहुंचेगा पीने के लायक शुद्ध पानी।

संस्कार न्यूज़ बागबाहरा :- छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य जो वर्ष 2000 में अपने अस्तित्व में मध्य प्रदेश से अलग होकर आया।

राज्य को बने आज 21 साल हो गए हैं लेकिन विगत 18 सालों में जो विकास गांव तक पहुंचना था वह नहीं पहुंच पाया।

अब बात  खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की

 राज्य के पूर्वी छोर में स्थित है खल्लारी विधानसभा क्षेत्र। जो सदैव से उपेक्षित रहा उसकी ग्रामीण व शहरी जनता जो अपने पूर्ववर्ती जनसेवकों के कार्य प्रणालियों से क्षुब्ध थी उसने भी परिवर्तन का मूड बनाया और 58 हजार से अधिक मतों के साथ क्षेत्र की जिम्मेदारी  द्वारिकाधीश यादव को सौंप दी। जिसे देखते हुए कांग्रेस के केंद्रीय एवं राज्य के नेतृत्व द्वारिकाधीश यादव के मजबूत कंधों पर संसदीय सचिव की जिम्मेदारी सौंप दी

कांग्रेस पार्टी का प्रथम लक्ष्य गांवों का हो सर्वांगीण विकास

भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने जब  राज्य शासन की बागडोर संभाली। और फिर प्रारंभ हुआ विकास का कार्य जो कि कांग्रेस पार्टी  प्रथम लक्ष्य रहा है कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गांव का सर्वांगीण विकास हो सके वह अपना मूर्त रूप लेने लगा।

सर्वप्रथम देश का सर्वश्रेष्ठ समर्थन मूल्य किसानों को ₹2500 के रूप में इन्होंने दिया तत्पश्चात सड़कों का जाल बिछाना प्रारंभ किया। शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलें जो कार्य अनवरत जारी है। साथ ही साथ संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के भगीरथ प्रयासों से खल्लारी विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास प्रारंभ हुआ जो आज पर्यंत तक अनवरत जारी है।

31 करोड़ 37 लाख 57 हजार रुपए की लागत से  घर-घर तक पहुंचेगा पीने के लायक शुद्ध पानी

इसी क्रम में संसदीय सचिव श्री यादव का स्वप्न जो घर-घर तक पीने लायक शुद्ध जल पहुंचाना था वह भी आज मूर्त रूप लेने के लिए तैयार नजर आ रहा हैं।

जी हां हम बात कर रहे हैं विधानसभा क्षेत्र के 189 गांव में  घर-घर तक पीने के लायक शुद्ध पानी पहुंचाने के स्वप्न की। वह अब साकार होने जा रहा है।

जिस प्रकार राजा भगीरथ के प्रयास से गंगा धरती पर आई थी उसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में गंगा पहुंचाने के लिए संसदीय सचिव श्री यादव के भगीरथ प्रयास से 31 करोड़ 37 लाख 57 हजार रुपए की लागत से विधानसभा क्षेत्र के 189 गांवों में घर घर तक पानी पहुंचेगा।

उक्त राशि की स्वीकृति जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हुई है जिसमें  9230 नल कनेक्शन खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के 189 गांवों में लगेंगे।

विधानसभा क्षेत्र के यह है वे गांव

खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के जिन गांवों में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत घर-घर तक पानी पहुंचेगा उसमें बागबाहरा विकासखंड से खट्टी, तेंदूकोना, टोंगोपानी कला, एम के बाहरा, बी के बाहरा, पतेरा पाली बकमा, खेमड़ा, जूनवानीखुर्द, घुचापाली कोमा, हरनादादर , गांजर , सिर्री पठारीमुडा, दारगांव, टेमरी विराजपाली, देवरी, सुअरमार, परसुली शिकारीपाली, कसेकेरा, बिंद्रावन, बोइरगांव, नर्रा, मोंहंदी, अरंड, जुनवानी कला, सम्हर, तमोरा, खम्हरिया, धरमपुर, कोमाखान, लुकुपाली, डोकरपाली, बरबसपुर, हिच्छा, मोगरापाली, तुपकबोरा, छुईहा, गुलझर, लोंदमुडा, खुसरूपाली(डोकरपाली), हाथीबाहरा,  कलमीदादर,बंदुमुड़ा, खुटेरी, कसहिबाहरा, भटगांव, कुसमी, कोटरीपानी, रोड़ा, करहीडीह, लामी सरार , कोटनपाली, हाथीगढ़ , करमापटपर, गाड़ाघाट, बटोरा, चंदरपुर,  लिटियादादर, रैताल, कुलिया, कछारडीह, अमेंरा, राटापाली,  फिरगी, कौहाकुड़ा, घोयना बाहरा, पोटिया,जामली, मुंडपार, लमकेनी, मातगुड़ा,  सोनदादर, बाँसुला डबरी, चिखली, भलेशर, डूमरडीह, सोनामुड़ी, डोंगरीपाली, पड़की पाली, बिहाझर, सराईपाली, बांसकाटा, भिलाईदादर , खुसरुपाली, परकोम, तिलईदादर कोलदा, तेनगराही, मामा भाचा , मुंड़ागांव, तारपोंगी, गबोद, रेवा, टेढ़ीनारा,मनबाय, जोरातरई, सेनभांठा, बिडोरा, छिबर्रा, कौसरा, अमुरदा, नरतोरी, सिमगांव, बोकरामुड़ा कला,कन्हारपुरी, भदरसी, बोथा, खुर्सीपार, ढोड़, तेलीबांधा , खैरट खुर्द, बाघामुड़ा, धामनतोरी, डोंगरीपाली, फुलझर, मनकी, कोचर्रा, भालू चुवा, पचेड़ा, मोखा, पंडरीपानी, सुनसुनिया, उखरा, तूसदा, द्वारतरा कला, खूड़मुड़ी, कमरौद, आंवराडबरी, भीमखोज, सालडबरी, भिखापाली, दाईजबाँधा, छिदौला, आमकोनी, डोंगरगाँव, कोसमर्रा, सोनापुट्टी, टुरीझर, बागबाहरा कला, अनवरपुर, झिटकी, सुखरी डबरी, चूरकी, डूमरपाली, जामगांव, बोडरी दादर, चिंगारिया, छुरीडबरी, खुसरूपाली, कोकड़ी, खट्टाडीह, मोहगांव, बईहाडीह, कंडिझर, कस्तूरबोड़, बेलर, धौराभांठा, आमगांव, कोंकनाझर, बाम्हनसरा, घुंचापाली , बिछलादादर, कारागुला, पेण्ड्रा, सोनदादर, अमनपुरी, फुलझर(तुसदा), बैगाखमरिया, ठोंगा, झलमला , बनिया तोरा, भालूकोना, चोरभाठ्ठी, धावन बोड़, कल्याणपुर, क़ुररूभांठा, आमनारा सम्मिलित हैं।

खल्लारी विधानसभा के अंतर्गत पिथौरा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में भी होगा जल जीवन मिशन का कार्य

वही खल्लारी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पिथौरा विकासखंड के गाँवों में से अरंड, भरवामुड़ा, कोदोपाली, सुइनारा,सोहागपुर इत्यादि गांव में भी संसदीय सचिव श्री यादव के प्रयास से जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य के लिए राशि की स्वीकृति मिली है।


खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 189 गांव में घर-घर तक पहुंचाने पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत कार्य स्वीकृत होने पर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों ,ग्रामीण जनों जिनमें विशेषकर महिला वर्ग में अपार हर्ष व्याप्त है। जिसके लिए उन्होंने संसदीय सचिव एवं अपने लाडले विधायक द्वारिकाधीश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। ग्रामीण महिलाओं से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की यह पहली सरकार है जिसने जो कहा वह पूरा किया और हमें विश्वास है की भूपेश बघेल जैसे छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारा छत्तीसगढ़ सर्वांगीण विकास के पथ पर सदैव आगे बढ़ता रहेगा।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer