चारभांठा स्कूल में पम्प मरम्मत उपरांत रनिंग वाटर बच्चों को मिलना शुरू - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

फ़रवरी 19, 2022

चारभांठा स्कूल में पम्प मरम्मत उपरांत रनिंग वाटर बच्चों को मिलना शुरू

 

संस्कार न्यूज़ महासमुंद :- महासमुंद ज़िले के ब्लॉक सरायपाली विकासखंड के ग्राम चारभांठा स्कूल में पम्प मरम्मत उपरांत रनिंग वाटर बच्चों को मिलना शुरू हो गया । पम्प की ख़राबी की जानकारी मिलते ही क्रेडा द्वारा पम्प दुरुस्त करा दिया । अब  विधार्थियो को पानी के लिए और बेहतर सुविधा हेंडपम्प के साथ ही रनिंग वाटर का उपयोग कर मिल रही है। इस गाँव के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सोलर पंप बंद की खबर मिलने की जानकारी मिली ।

आज मौके पर पहुंचे क्रेडा के मैकेनिक द्वारा उस स्कूल में स्थापित सोलर ड्यूल पम्प को सुधार कर कार्यशील कर दिया गया इस संबंध में गांव के सचिव एवं सरपंच द्वारा अवगत कराया गया कि पम्प 2 माह से नही बल्कि कुछ दिन पूर्व ही अकार्यशील हुई थी जिसकी सूचना क्रेडा के मैकेनिक श्री करुनाकर तांडी को दी गई थी उनके द्वारा समय पर पम्प सुधार दिया गया है।कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर को इसकी जानकारी मिली की बच्चों को पम्प की ख़राबी के चलते हेंडपम्प से पानी की पूर्ति में समय लग रहा है ।तत्काल पम्प मरम्मत या नया पम्प की व्यवस्था कर रनिंग वाटर जल्द शुरू करने के निर्देश संबंधी विभाग को दिए। वही सीईओ ज़िला पंचायत श्री एस.आलोक ने भी संबंधित अधिकारियों तत्काल पानी की व्यवस्था करने को कहा ताकि छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की स्कूल में पेयजल की दिक़्क़त न हो।



Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer