लंबित राशि की भुगतान संबंध आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा महासमुंद
फरवरी माह तक भुगतान नहीं तो आंगनबाड़ी केंद्रों में भोजन का संचालन नहीं करने की चेतावनी दी है
गौरव चंद्राकर की रिपोर्ट
संस्कार न्यूज़ महासमुंद/ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पूरी ईमानदारी व तन्मयता से शासन की योजनाओं को क्रियान्वित करती है। जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए वर्तमान मे हम अपनी मानदेय की राशि भी लगा रहे है। बावजूद इसके हमारे लंबित राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे हम सभी आहत है। छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ जिला महासमुंद की 7 बिंदु में हमारी लंबित मांग निम्न है। 1,लडडू की राशि का भुगतान 2 3. 2018 से लंबित ,2 सुखा राशन का 407, राशि का भुगतान लंबित,3 नेट पैक राशि का भुगतान लंबित ,4 मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की राशि लंबित, 5. गर्म भोजन की राशी भुगतान लंबित, 6. हडताल अवधि का 22 दिन की शादी लंबित , 7विभागीय कार्य के लिए रजिस्टर की अनुपलब्धता के
अपनी सात मांगों को लेकर अपने उच्च अधकारियों को संगठन के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधा रात्रे एवं जिला अध्यक्ष सुलेखा शर्मा ने बताया उक्त राशि का भुगतान फरवरी माह तक नहीं होता तो हम मजबूर होकर 1 मार्च 2022 से आँगनबाडी केन्द्र मे गर्म भोजन का संचालन नही कर पायेगे । जिसकी संपूर्ण जवाबदारी विभाग की होगी