बैंक आफ बड़ोदा का गो डिजिटल-गो सिक्योर अभियान के तहत डिजिटल बैंकिंग संबंधित जानकारी दी गई अभनपुर - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

फ़रवरी 18, 2022

बैंक आफ बड़ोदा का गो डिजिटल-गो सिक्योर अभियान के तहत डिजिटल बैंकिंग संबंधित जानकारी दी गई अभनपुर

 बैंक आफ बड़ोदा का गो डिजिटल-गो सिक्योर अभियान के तहत डिजिटल बैंकिंग संबंधित जानकारी दी गई अभनपुर



संस्कार न्यूज़ अभनपुर /वित्तीय साक्षरता सप्ताह दिनांक 14/02/22 से 18/02/22 तक मनाया  जा रहा है जिसके अंतर्गत गो डिजिटल-गो सिक्योर ,शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि बैंक आफ बड़ोदा के एल.डी.एम. अमित रंजन जी एवं दिलीप यदु एफएलसीसी बैंक आफ बड़ोदा अग्रणी बैंक कार्यालय रायपुर के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर छात्राओं को डिजिटल बैंकिंग से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी जैसे ऑनलाइन बैंकिंग कैसे करे,अपने आइडी पासवर्ड को कैसे सिक्योर करे,बैंक आपको क्या-क्या सुविधा उपलब्ध कराते है, एजुकेशन लोन कैसे ले सकते हैं, डिजिटल बैंकिंग में आने वाली जोखिम के प्रति अपने आसपास के लोगों को जागरूक कैसे करें साथ ही रंजन जी के द्वारा बच्चों को बैंक से सम्बंधित अनेक सुविधाओं एवं लोन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया इस आयोजन पर विद्यालय के लगभग 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया एवं विद्यालय परिवार से प्राचार्य आर.के.साहू ,कल्पना सायतोड़े,एस.आर.साहू,हेमन्त कुमार साहू समेत स्टाफ़ की उपस्थिति रही



Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer