संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव की अनुशंसा एंव प्रयास से पिथौरा विकाशखण्ड के ग्राम घोंच में बनेगा विद्युत सब स्टेशन,कई ग्राम होंगे लाभान्वित - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

फ़रवरी 09, 2022

संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव की अनुशंसा एंव प्रयास से पिथौरा विकाशखण्ड के ग्राम घोंच में बनेगा विद्युत सब स्टेशन,कई ग्राम होंगे लाभान्वित

 संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव  की अनुशंसा एंव प्रयास से पिथौरा विकाशखण्ड के ग्राम घोंच में बनेगा विद्युत सब स्टेशन,कई ग्राम होंगे लाभान्वित


गौरव चंद्राकर संस्कार न्यूज़ की रिपोर्ट

पिथौरा संस्कार न्यूज़/ पिथौरा विकाशखण्ड अन्तर्गत ग्राम घोंच में 33/11kv  8 किलोमीटर अनुमानित लागत 23700000 के लिए विद्युत विभाग द्वारा स्वीकृति मिली है ।

बता दें कि पिथौरा विकाशखण्ड के घोंच घोघरा गोंड़पाली सहित क्षेत्रवासियों द्वारा विद्युत व्यस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विगत कई वर्षों से मांग की जा रही थी ।और ग्रामीणों की यह मूलभूत सुविधा की मांग जब खल्लारी विधायक संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव जी के संज्ञान में आया तब बिजली की समस्या को गंभीरता से लेते हुए और  समस्या के समाधान के लिए शीघ्रता पूर्वक  बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत करा कर क्षेत्र के लिए विद्युत सबस्टेशन की जरूरत बताई ।जिसपर विभाग ने क्षेत्र का  निरीक्षण कर ग्राम घोंच में 33/11kv  अनुमानित लागत 23700000 की स्वीकृति पास की है।ग्राम घोंच में विद्युत सबस्टेशन बनने से क्षेत्र के  विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ होगा ग्राम घोंच में विद्युत सब स्टेशन बनने से लाभान्वित होने वाले ग्राम  घोंच, हनुमानडीह, दादरगांव, बगार पाली ,गोंडपाली ,लामीडीह बेलर सरकतोरा ,दुर्गपाली ,ठाकुरदिया सहित कई ग्राम लाभान्वित होंगे।

संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव जी के प्रायास से ग्राम घोंच में विद्युत सबस्टेशन बनने से क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है एंव ग्रामीणजनों ने संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव जी का आभार व्यक्त किया है।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer