शिक्षिका ने अपने बेटे का अनोखे तरीके से मनाया जन्मदिन गिफ्ट देख झूम उठे सभी बच्चे - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

दिसंबर 14, 2025

शिक्षिका ने अपने बेटे का अनोखे तरीके से मनाया जन्मदिन गिफ्ट देख झूम उठे सभी बच्चे

आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला बनपचरी विद्यालय में की गई



महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ बच्चों के जन्म दिवस को माता-पिता बड़े धूम धाम से और कुछ नए तरीके से भव्य बनाना चाहते है  इसके लिए कई प्रकार की तैयारियां भी करते हैं. वहीं महासमुंद ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला बनपचरी विद्यालय की प्रधान पाठक अंजू ध्रुव ने अपने बेटे अनंत ध्रुव के जन्मदिवस को कुछ अनोखे तरीके से मनाया, जिस स्कूल में पढ़ाती हैं वहां के सभी बच्चों को स्वयं के पैसे से जूता और मोजा उपहार में निशुल्क वितरित किए और बच्चों को चॉकलेट मिठाई केक खिलाया वहीं बच्चे भी इस उपहार को पाकर काफी खुश नजर आए। इस कार्यक्रम को देखकर गांव के सरपंच ,स्कूल समन्वयक ने बधाई दिया विद्यालय स्टाफ के मनोज कुलदीप ,अशोक निषाद ने इस नेक कार्य के लिए प्रधान पाठक की शुभकामनाएं प्रदान किया।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer