पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर* /दिनांक 11 दिसंबर को संस्कृतिक भवन पिथौरा में जिला स्तरीय नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ पूर्णानंद मिश्रा के समन्वय जिले के शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षा अधिकारीयों के सहयोग से किया गया,जिसमें प्रत्येक विकास खंड से 20 बच्चों को बुलाया गया था,बच्चों को कार्यशाला में नवोदय में मानसिक योग्यता,गणित, भाषा, के 100 अंकों के 80 प्रश्नों का आइडिया बताया गया ,,दिन भर चले कार्यशाला में शिक्षक गण डॉ वीरेंद्र कर,रिंकल बग्गा, लुकेश ध्रुव,घनश्याम यादव ने बच्चों को आकर्षक शैली में जल्द से जल्द प्रश्नों के उत्तर निकालकर कैसे उत्तर दिया जाए,कैसे गलतियां कम हो,अधिक से अधिक सही उत्तर देकर चयन तक पहुंच सकें, ओ एम आर शीट कैसे सही सही भरें,समय प्रबंधन कैसे करें, जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक प्रशिक्षण दिया,कार्यशाला को वर्चुअली संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे ने बच्चों को परीक्षा की पूर्ण तैयारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए,उन्होंने परीक्षा हाल तक पहुंचने तक आवश्यक सावधानियों पर बच्चों का ध्यान आकृष्ट किया।कार्यशाला में छूट रही जानकारियों को प्राप्त करने हेतु श्री लहरे ने प्रेरित किया। डी ई ओ श्री लहरे ने कहा कि आज की कार्यशाला आपको परीक्षा में बैठने के लिए आत्मविश्वास लेकर आएगा, जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे ने बच्चों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं,कार्यक्रम समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा ने कहा कि परीक्षा में चयन होने से चूक जाने वाले मात्र एक नम्बर के लिए आज की कार्यशाला सार्थक सिद्ध होगी।कार्यशाला में बच्चे उत्साहित नजर आए। कार्यशाला के बच्चों एवं उपस्थित पालकों को कार्यक्रम समन्वयक डॉ पूर्णानंद मिश्रा द्वारा आज अपनी बेटी अर्चिता मिश्रा के जन्म दिवस के अवसर पर मिठाई के साथ आंशिक नेवता भोज कराया,जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे,कार्यशाला को सफल बनाने में स्थानीय बी आर सी सी नरेश पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
दिसंबर 11, 2025
जिला स्तरीय नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी हेतु पिथौरा में कार्यशाला आयोजित
Tags
# पिथौरा#
About sanskar.live
ऑफिस एड्रेस
संस्कार न्यूज़ वेब पोर्टल चैनल
गौरव चंद्राकर रिपोर्टर
Email- gauravchandrakar555@gmail.com
Mo 9993257295
Addres pithora छत्तीसगढ़.
पिथौरा#
लेबल:
पिथौरा#
Post Top Ad



