*बागबाहरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर*/खल्लारी विधानसभा के विभिन्न समिति गाजर मुनगासेर मोगरापाली में अलका चंद्राकर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ने जाकर किसानों से मुलाकात की उनकी बातों को ध्यान से सुना अलका ने बताया कि मोदी की गारंटी विष्णु के सुशासन के तहत प्रत्येक किसान भाइयों का 21 क्विंटल प्रति एकड़ ₹3100 के हिसाब से धान खरीदा जा रहा है एवं भुगतान भी तत्काल दो-तीन दिनों में प्राप्त हो रहा है उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने हेतु आग्रह किया था फल स्वरुप विभिन्न सोसाइटी में धान खरीदी लिमिट बढ़ाई गई है टोकन समस्या हेतु यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु व्यवसाय ने टोकन की अब समय सीमा को खत्मकरते हुए अब टोकन प्रति दिवस 24 घंटे में प्राप्त कर सकते हैं सहकारी समिति प्रभारी से कहा कि किसान भाइयों को किसी भी तरीके से परेशानी ना हो उनके लिए बैठने के लिए उचित व्यवस्था पेयजल की समुचित व्यवस्था भी हो धन तौलाई में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो एवं किसानों से नमी के नाम से अतिरिक्त धान की शिकायत न आए इस अवसर पर रूपेश साहू मंडल अध्यक्ष थानू पांडे पार्षद दीनबंधु सेन छन्नू साहू पुनीत सिंह मुकेश चंद्राकर समिति अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।



.jpeg)