विद्यार्थियों के परीक्षा कौशल को मजबूत करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय मॉक टेस्ट का आयोजन - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

दिसंबर 06, 2025

विद्यार्थियों के परीक्षा कौशल को मजबूत करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय मॉक टेस्ट का आयोजन

शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे के मार्गदर्शन में परीक्षा आयोजित

डीएमसी रेखराज शर्मा ने बच्चों को निरंतर तैयारी करने के लिए मार्गदर्शन किया

            जिले भर के 1850 विद्यार्थी शामिल हुए



महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के परीक्षा कौशल को मजबूत करने के उद्देश्य से महासमुंद जिले के सभी पाँचों विकासखंडों में जिला स्तरीय मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया।विकासखंड महासमुंद के परीक्षा केंद्र पीएम श्री बृजराज प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी  विजय कुमार लहरे ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।उन्होंने कहा कि आगामी 13 दिसंबर को होने वाली प्रवेश परीक्षा में जो प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट दी जाएगी, उसी प्रारूप की ओएमआर शीट इस मॉक टेस्ट के लिए तैयार की गई है। विद्यार्थियों को इसका पूरा अभ्यास करना चाहिए ताकि मुख्य परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकें।” डीएमसी  रेखराज शर्मा ने बच्चों को निरंतर तैयारी करने के लिए मार्गदर्शन किया। ओएमआर शीट भरने समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचने और धैर्य के साथ प्रश्न हल करने कहा। सहायक संचालक नंदकिशोर सिन्हा ने भी बच्चों को मार्गदर्शन किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। महासमुंद में 317 बच्चों ने दी परीक्षा शाम तक आए परिणाम में टाप फाइव में पीयूष कुमार यादव सेजेस पटेवा प्रथम, प्राची डोंगरे सन साइन झलप द्वितीय, वैभव ध्रुव महर्षि विद्या मंदिर मचेवा तृतीय, जिया ध्रुवंशी प्राथमिक शाला खट्टी चतुर्थ, जिज्ञासा निषाद प्राथमिक शाला खट्टी पंचम  स्थान बनाया। माकटेस्ट कार्यक्रम में प्राचार्य डी. एन. जांगड़े, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिन्हा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी तारिका कुंजाम, बीआरसीसी महासमुंद  जागेश्वर सिन्हा, सीएसी पवन साहू,  ललित किशोर बया,  गणेशराम टंडन,  सुरेंद्र चंद्राकर,  ईश्वर कुमार, फनेन्द्र बंजारे, प्रधानपाठक गोमती साहू, नरेश साहू साथ ही विकासखंड महासमुंद के सम्मानित शिक्षाविदों सिराज बक्श, लुकेश ध्रुव, भूषण कुमार साहू, गणेशराम ध्रुव, गोपाल साहू, मन्नूलाल चौधरी, निर्मला पटेल, भूषणलाल चंद्राकर, लकेश्वर पटेल, अजय बंजारे, बोधन ध्रुव, डिगेश पुरैना, नूतन दुबे,कावेरी वैष्णव,प्रतिमा साहू, कमल साहू, घनश्याम यादव,दसरथ ध्रुव का भी सक्रिय योगदान रहा।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer