महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर*/थायरोकेयर डायग्नोस्टिक कलेक्शन सेंटर, गंजपारा महासमुंद (छ.ग.) के द्वारा आरंभ पब्लिक स्कूल, महासमुंद में निःशुल्क रक्त जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन वन हेल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। आम नागरिकों, अभिभावकों, स्कूल के बच्चे, शिक्षकों एवं स्टाफ ने रक्त जाँच कराकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं समय-समय पर जाँच के लिए प्रेरित करना रहा। डॉ. गौरव किचरिया थायरोकेयर के संचालक ने आम नागरिकों से अपील की कि वे लक्षणों के इंतज़ार में न रहें, बल्कि समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें। उन्होंने इस जनहितकारी पहल के लिए वन हेल्प फाउंडेशन एवं आरंभ पब्लिक स्कूल के सहयोग की सराहना की। आयोजकों ने बताया कि नियमित रक्त जाँच से बी.पी., शुगर, थायराइड जैसी बीमारियों की समय रहते पहचान कर उन पर नियंत्रण पाया जा सकता है। शिविर के सफल आयोजन में संस्था के संचालक श्री मिलिंद चंद्राकर ने आज आयोजित निःशुल्क रक्त जाँच शिविर के अवसर पर कहा कि स्वस्थ समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव होता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान जीवनशैली में समय पर स्वास्थ्य जाँच अत्यंत आवश्यक हो गई है।मुख्य रूप से आरंभ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रिया चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।। आज के मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद निशचय चंद्राकर उपस्थित रहे। विशेष अतिथि शुभ्रा शर्मा जी, मनीष शर्मा जी, सौरभ चंद्राकर, नरेश नायक, कमाक्षी चंद्राकर,समीक्षा चंद्राकर,पंकज चंद्राकर, गोपिका बघेल, सत्यांश शर्मा, सौम्या जैन, पांडुरंग मदनकार,अमित साहू, नोहर साहू, संजय दास मानिकपुरी, नीरज राठौर, भूपेंद्र चंद्राकर, चेतना वर्मा, श्रीधर पाणिग्रही, स्वाति साहू आदि उपस्थित थे।


.jpeg)