महासमुंद संस्कार न्यूज/प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सालहे भाटा से कमांर डेरा तक एक करोड़ एक लाख की लागत से स्वीकृत कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक के द्वारा होना तय था भाजपा जनों के संज्ञान में आते ही ग्राम साल्हे भाटा पहुंचकर विधिवत ग्रामवासी सरपंच पंचगणों की उपस्थिति में भाजपा नेताओं के द्वारा भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर अलका चंद्राकर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ने कहा कि कांग्रेसी झूठी वाही लेने में हमेशा आगे रहते हैं भाजपा के केंद्र सरकार राज्य सरकार लोकप्रिय सांसद रूपकुमारी चौधरी जी के प्रयास से करोड़ों के स्वीकृत कार्य का क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक द्वारा भूमि पूजन करना गलत है इसलिए भाजपा नेताओं द्वारा कार्यक्रम स्थल पहुंचकर पहले भूमि पूजन किया गया खल्लारी क्षेत्र में सड़कों का करोड़ों रुपए के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं जिसमें आम कोनी से स्कूल तक एक करोड रुपए बागबाहरा से करमां पटपर तक 105 लाख रुपया चिंग रिया से मौखा 213 लाख रुपया रोड़ा से बंजारा बहरा 94 लाख रुपया चडी डोंगरी से छुरी डाबरी 349 लाख रुपया हाथी बहरा से गुलझर 226 लाख रुपया जुनवानी कला से खुसरु पाली 208 लाख रुपया खट्टी से बे हरभाटा80 लाख रुपया बागबाहरा से बस्ती बागबाहरा 122 लाख रुपया द्वारतारा खुर्द से नवाडीह 307 लाख रुपया महोबा से एक घा सीनगर 150 लख रुपए के कार्य स्वीकृत हुए हैं खल्लारी क्षेत्र की जनता की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं क्षेत्रीय सांसद रूप कुमारी चौधरी जी का आभार व्यक्त करते हैं भाजपा गांव गरीब किसान युवा महिला सब की चिंता करती हैं आज विधायक मद के कार्य कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गया है अलका ने अधिकारियों ठेकेदार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा स्वीकृत कार्यों की भूमि पूजन में भाजपा जनों की उपेक्षा भविष्य में बर्दाश्त नहीं की जाएगीकार्यक्रम को जानवी साहू दुबे लाल साहू कल्पना सिन्हा लोकेश पैनोरिया पीलेश्वर पटेल ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन सरपंच सेवाराम साहू द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से जानवी साहू जिला उपाध्यक्ष भाजपा नरेश चंद्राकर किसान मोर्चा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य पीलेश्वर पटेल सोसाइटीसमिति अध्यक्ष कल्पना सिंह लोकेश पैनोरिया मंडल अध्यक्ष रूपेश साहू मंडल अध्यक्ष दुबे लाल साहू किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष भवन साहू भूषण नामदेव खोमन साहू कृपा पटेल पीला राम निषाद गोरखा साहू आदि कार्यकर्ताओं सहित ग्रामवासी उपस्थित थे
via Blogger http://www.sanskar.live/2025/12/blog-post_4.html
December 04, 2025 at 07:11PM



.jpeg)