पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चद्राकर /भारतीय स्टेट बैंक, शाखा कौहाकुडा, तहसील पिथौरा के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, बीमा योजना (PMJJBY) के अंतर्गत, 3 बीमित व्यक्तियों के मृत्यु पश्चात उनके नामितो को २-२ लाख रूपये का मृत्यु दावा भुगतान किया गया इनमे २ लाख १. ग्राम हनुमानडीह के मृतक श्रीमती गीता बाई के मृत्यु पश्चात उनके नॉमिनी श्री रामलाल यादव २ लाख रुपये २ . ग्राम घोंच के मृतक श्रीमती नर्मदा साहू के नॉमिनी श्रीमती बिसाहिन साहू को रुपये, ३. ग्राम लक्ष्मीपुर के मृतक श्री भूषण दीवान के नामिनी श्रीमती गीता दीवान को २ लाख रुपये बीमा भुगतान के माध्यम दिया गया। बीमा दावा भुगतान प्राप्त कर्ता सभी हितग्राही ग्राहकों ने बताया कि प्राप्त रकम से उनको और उनके परिवार जनों को बहुत बड़ा सहारा मिला है, साथ ही समय पर दावा भुगतान दिलाने हेतु SBI कौहाकुडा बैंक परिवार को धन्यवाद दिया, एवं सरकार को भी इस जन कल्याणकारी बीमा योजना हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वयं को भी इस बीमा योजना के लिए नामांकित किया और अन्य बैंक ग्राहकों को भी इसे करने के लिए प्रेरित किया ।
"भारतीय स्टेट बैंक शाखा कौहाकुड़ा के शाखा प्रबंधक यज्ञदत्त वर्मा ने बताया की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) भारत सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी एवं जन हितैषी योजना है जो आमजन को बहुत ही कम एवं सस्ते दाम मेंबीमा प्रदान कार रही है जिसमे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (PMJJBY) मात्र ४३६/- में २ लाख का बीमा एवं प्रधानमंत्री दुर्घटना सुरक्षा बीमा कवर प्रदान कर रही है। SBI कौहाकुडा के शाखा प्रबंधक (PMSBY) मात्र २० रु में २ लाख का बीमा द्वारा शाखा के सभी बैंक ग्राहकों से अपील किया गया की सभी लोग आकार अपना और अपने परिवार के सभी पात्र लोगो का सुरक्षा बीमा एवं जीवन ज्योति बीमा अवश्य करवाए।