जिला संघ स्काउट गाइड के साथ बीज निगम अध्यक्ष, कलेक्टर व सी ई ओ ने रोपे पौधे
महासमुन्द संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय से राज्य अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल एवं राज्य मुख्य आयुक्त डा सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन एवं आव्हान पर कैलाश सोनी राज्य सचिव के निर्देशन में 7 जुलाई को राज्य, जिला व विकास खण्ड के साथ स्थानीय पर एक पेंड माँ के नाम पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशिक्षण केन्द्र एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यलय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्री चन्द्रास चन्द्राकर अध्यक्ष राज्य बीज निगम एवं जिला मुख्य आयुक्त, विशिष्ट अतिथि कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह , श्री एस आलोक जी सी ई ओ जिला पंचायत, अध्यक्षता श्री येत राम साहू , एवं जिला उपाध्यक्ष गण के स्थानीय संघ महासमुन्द के पदाधिकारी गण के कर कमलों से स्काउट्स एवं गाइड्स स्काउटर गाइडर जनप्रतिनिधियों ने बरसते पानी मे भीगते हुए पौधा रोपण कर पर्यवरण को सुरक्षित रखने की दिशा में कदम बढ़ाए। वृक्षारोपण पश्चात संक्षिप्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे पदेन जिला आयुक्त स्काउट ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा मौसम के प्रतिकूलता के बाउजूद आप सभी की उपस्थिति हमारे स्काउट गाइड परिवार को प्रेरित करता है । आप सभी की सहयोग मार्गदर्शन से जिला स्काउट गाइड संघ निरतंर प्रगति की ओर अग्रसर है। उद्बोधन में येत राम साहू जिलाध्यक्ष ने राज्य मुख्यालय द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए कहा आज पर्यावरण प्रदूषित होने का मुख्य कारण है पेड़ पौधों का संरक्षण नही होना इसलिये हम सब स्काउट गाइड परिवार मिलकर वृक्षारोपण करेंगे और संरक्षण भी करेंगे। जो हमारे स्काउट गाइड के नियम का एक भाग है। जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने स्काउट गाइड से रूबरू होते हुए स्काउट गाइड की प्रसंशा करते हुए कहा कि स्काउट गाइड स्वयं सेवी संस्था पहले से ही जनजगरूरता व सेवा का कार्य बहुत अच्छे से करते आ रहे हैं आज की उसी की एक कड़ी है। वृक्षारोपण कार्यक्रम इसे संरक्षित भी आप लोगो को ही करना है। पेड़ बनाना है। साथ ही साथ जल संरक्षण के लिये भी स्काउट गाइड को प्रेरित किये। साथ ही स्काउट गाइड से प्रश्न आमंत्रित कर उनके उत्तर देकर बच्चों को आगे बढ़ने की शुभकामना के साथ प्रेरित किये। मुख्य अतिथि चन्द्रहास चन्द्राकर अध्यक्ष राज्य बीज निगम एवं जिला मुख्य आयुक्त ने कहा एक पेड़ माँ के नाम यह हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है वह चाहते हैं हमारे देश को विश्व गुरु बनाना चाहते हैं इसके लिये प्रत्येक क्षेत्र में हम सभी को मिलकर अच्छा कार्य करना होगा। अभी कुछ दिन पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में सभी योगा किये हैं यह भी हम लोगों की उपलब्धि है। ऐसे वृक्षारोपण कर धरती को हराभरा करना उसे संरक्षित करने हम सभी का दायित्व है। साथ ही विपरीत मौसम में सभी की उपस्थिति का मैं धन्यवाद करता हूँ। अंत में जिला संघ जी ओर से सभी अतिथियों को फ्लॉवर पॉट में पौधा को अपने निवास स्थल में रोपित कर स्काउट गाइड की ओर से रोपित करने पौधा भेंट किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन वरिष्ठ स्काउटर राम कुमार साहू द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन तुलेन्द्र सागर जिला मीडिया प्रभारी ने किया।