छतीसगढी गीत दीया बाती में जशपुर के गौरव और रितु दिखेंगे एक साथ - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

जुलाई 04, 2025

छतीसगढी गीत दीया बाती में जशपुर के गौरव और रितु दिखेंगे एक साथ

 कोरबा के प्राकृतिक दृश्यों के बीच फिल्माया गया गीत 




रायपुर संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /छत्तीसगढ़ में छतीसगढ़ी गीतों का प्रचलन कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है राज्य के कलाकारों के द्वारा गीतों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया जा रहा है और लोगों का भरपूर प्यार कलाकारों को मिल रहा है जशपुर जिले के गौरव गुप्ता के द्वारा छतीसगढ़ी गीतों को अपने युटयूब चैनल टी म्युजिक के द्वारा लोगों तक पहुंचाया जा रहा है और करोड़ों लोगों का प्यार भी चैनल को मिल रहा छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शुटिंग हुई दिया बाती छतीसगढ़ी गीत को प्राकृतिक दृश्यों, जंगल , नदी , जलप्रपात के बीच फिल्माया गया है जो रविवार को लोगों को देखने को मिलेगा दिया बाती गीत प्रेम गीत है जिसे आवाज मोनिका वर्मा और तोषांत कुमार ने दिया है और अभिनय गौरव गुप्ता और रितु विश्वकर्मा ने किया है डायरेक्टर और फिल्म मेकिंग का कार्य अमनदीप महंत ने किया है और सहयोगी के रूप में सुमन‌ , अनिकेत, सतीश ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैजिला प्रशासन का सहयोग रहा तो जल्द ही जन्नत जशपुर स्वागत गीत जिले वासियों के बीच होगा गौरव गुप्ता ने बताया कि चैनल को 4 साल हो गए हैं पहला गीत जोगनिया यंही जिले में ही शुटिंग किया गया था जिसे लाखों लोगों का प्यार मिला है और जल्द ही अपने जिले की खुबसुरती को राज्य के साथ देश विदेश में पहुंचाने के लिए जन्नत जशपुर गीत बन रहा है फिल्मांकन के लिए पुरे जशपुर को गीत में फिल्माया जाएगा जिसके लिए जिला प्रशासन का सहयोग बहुत जरूरी है



Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer