पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /भारत स्काउट्स गाइड्स स्थानीय संघ की बैठक स्थानीय शा .बुनियादी शाला में आयोजित किया गया था ।जिसमे मुख्य अतिथि सत्यनारायण अग्रवाल अध्यक्ष स्थानीय संघ ,अध्यक्षता स्वप्निल तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष,विशिष्ट अतिथि श्रीमती देवकुमारी चौधरी थे । सर्वप्रथम प्रार्थना कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया।बैठक राज्य मुख्यालय द्वारा आदेशानुसार आगामी 7 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण हायर सेकंडरी स्कूल सुखीपाली में करना प्रस्तावित किया गया। एवं वार्षिक आय व्यय की जानकारी प्रस्तुत कर वार्षिक कार्यक्रम के बारे में विस्तृत दिया गया। इस अवसर पर संतोष साहू जिला प्रशिक्षण अधिकारी, झनेश कुमार साहू सचिव ,रामकुमार नायक राजीव तिवारी कमलेश दीवान,पतिराम पटेल,रोहिणी देवगन , अंशुमान ताडी,विजय सिन्हा,चतुर्भुज राणा ,श्रीमती सुकांती नायक,श्रीमती दिपिका देवांगन बैठक की जानकारी दिलीप निषाद ब्लाक मीडिया स्काउट गाइड संघ ने दी।