केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का बागबाहरा में भव्य स्वागत, मंडल के कई भाजपा नेता रहे मौजूद
बागबाहरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर
/केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का बागबाहरा शहर मंडल में ऐतिहासिक और भव्य स्वागत किया गया। मंडल अध्यक्ष डिंपल डाली ध्रुव की नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूलमाला, गमछा और साफा पहनाकर मंत्री जी का जोरदार अभिनंदन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह और जोश देखा गया, जो मंत्री जी के आगमन को लेकर पहले से ही उत्साहित थे। मंत्री के स्वागत में मंडल के कार्यकर्ताओं ने पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ भाग लिया और उन्हें सम्मानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिससे मंत्री जी भी अभिभूत हो गए और उन्होंने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की।अपने वक्तव्य में मंत्रीजी ने कार्यकर्ताओं को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की भी जानकारी दी इस अवसर पर जिलाध्यक्ष येतराम साहू , पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू , प्रीतम तीवान , मोनिका साहू , दुबेलाल साहू , शंकर तांडी , जसराज बाला चंद्राकर, भीखम ठाकुर जी, प्रेम रूपेश साहू, पिलेश्वर पटेल , हरमीत बग्गा , हेमंत तिवारी,संजय मालवे तुलसी यादव, शिवा पांडे,सविता दीवान, लोकू चंद्राकर , भाजपा शहर मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारी चंद्रशेखर ध्रुव, काजल साहू, तुकाराम चंद्राकर जी, नारायण तांडी, अतुल गंडेचा, कुलेश्वर देवांगन, अशोक दीप अरविंद छाबड़ा, डेविड साहू जी उपस्थित थे।इसके अलावा गजेंद्र साहू जी, शिवा साहू ,मोतीलाल पुजारा जी, गुलशन सुरमनि, हीरा साहू, मूलचंद साहू, प्रमोद साहू ,दुर्गा वस्त्रकार, दुलिकेशन साहू, संजय साहू, घनश्याम कुंदन साहू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।


via Blogger https://ift.tt/GTDjVdO
May 16, 2025 at 09:09AM