पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /भारतीय स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार प्रत्येक विकासखंड में 9 अप्रेल से सार्वजनिक प्याऊ सेवा का उद्घाटन किया जाना है इसी तारतम्य में पिथौरा में बार चौक थाना परिसर के सामने सार्वजनिक प्याऊ सेवा का उद्घाटन स्थानीय संघ अध्यक्ष सत्य नारायण अग्रवाल पिथौरा थाना प्रभारी उमेश वर्मा, उपाध्यक्ष द्वय श्रीमती देव कुमारी चौधरी, श्रीमती नीलम गोयल, आजीवन सदस्य संजय गोयल, मीडिया प्रभारी गौरव चंद्राकर एवं विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों के द्वारा फीता काटकर विधिवत प्याऊ घर का उद्घाटन किया गया l थाना प्रभारी ने कहा कि स्काउट गाइड के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए यह एक सराहनीय पहल है जिससे आने जाने वालों को काफी राहत मिलेगी lउद्घाटन के अवसर पर विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड के साथ स्काउटर,गाइडर दिलीप निषाद, राजीव कुमार तिवारी, एफ ए नंद, लेख राम साहू, पति राम पटेल, रोहिणी कुमार देवांगन,योगेश्वर गोलू डडसेना, रेख राम पटेल, कमलेश दीवान,भानु प्रताप पटेल, विजय सिन्हा, श्रीमती सरस्वती पटेल, दीपिका देवांगन, चंद्रिका साहू इत्यादि स्काउटर गाइडर उपस्थित थे lप्याऊ घर निर्माण हेतु विशेष रूप से राम उजाला के द्वारा बांस बल्ली द्वारा ढांचा तैयार करने में सहयोग प्रदान किया गया lकार्यक्रम का संचालन विकासखंड सचिव झनेश कुमार साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला प्रशिक्षण आयुक्त संतोष कुमार साहू के द्वारा किया गया l
अप्रैल 09, 2025
पिथौरा स्काउट गाइड संघ ने प्याऊ घर का किया शुभारंभ ,प्यासों को मिलेगी राहत
Tags
# पिथौरा#

About sanskar.live
ऑफिस एड्रेस
संस्कार न्यूज़ वेब पोर्टल चैनल
गौरव चंद्राकर रिपोर्टर
Email- gauravchandrakar555@gmail.com
Mo 9993257295
Addres pithora छत्तीसगढ़.
पिथौरा#
लेबल:
पिथौरा#
Post Top Ad

.jpeg)