सतनामी समाज के निर्वाचित पंचायत एवं नगरीय जनप्रतिनिधि के साथ ही समाज रत्नों व मेघावी बच्चों का होगा सम्मान - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अप्रैल 17, 2025

सतनामी समाज के निर्वाचित पंचायत एवं नगरीय जनप्रतिनिधि के साथ ही समाज रत्नों व मेघावी बच्चों का होगा सम्मान

 निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सम्मान एवं जयंती समारोह 18 अप्रैल को आयोजित



*महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर*/ प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा जिला स्तरीय डॉ भीमराव अम्बेडकर, दादा नकुल देव ढीढी  जयंती एवं सतनामी समाज से निर्वाचित जनप्रतिनिधियो का सम्मान कार्यक्रम  18 अप्रैल को शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में 12 बजे से रखा गया है। जिसमें सरपंच, उपसरपंच जनपद सदस्य,जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा नगरीय निकाय के पार्षद को सम्मानित करेगी।साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले समाज रत्नों का सम्मान गुरु घासीदास सतनाम धर्म प्रचारक ,गुरु अमरदास अध्यात्म ,वीर बलिदानी गुरु बालकदास शौर्य, डॉ भीमराव अम्बेडकर ज्ञान रत्न , मिनी माता महिला सशक्तिकरण, दादा नकुल देव ढीढी सतनाम अनमोल रत्न, पंथी नर्तक देवादास स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

जिला मिडिया प्रभारी सोमनाथ टोंडेकर ने बताया कि समाज के मेघावी छात्र जो शिक्षा सत्र 2023-24 में दसवीं बारहवीं में 70% से अधिक अंक प्राप्त किया है उसका सम्मान भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष दाऊ विजय बंजारे ने समाज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शामिल होने अपील की है।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer