भाजपा पिथौरा ग्रामीण मंडल का होली मिलन समारोह संपन्न
*पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर*/भारतीय जनता पार्टी पिथौरा ग्रामीण मंडल का होली मिलन समारोह बसना विधायक संपत अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेमशंकर पटेल के निवास में आयोजित इस मिलन समारोह में ग्रामीण मंडल के नवनिर्वाचित पंच सरपंच जनपद सदस्य सहित मंडल के पोलिंग बूथ व शक्ति केंद्रों के पदाधिकारी इस मिलन समारोह में शामिल हुवे। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि के पहुचते ही गाजे बाजे पुष्प वर्षा व नारे बाजी के साथ कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसना विधायक संपत अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेमशंकर पटेल मंडल अध्यक्ष नीलकंठ साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल सादराम पटेल प्रीतम साहू सहित वरिष्ठ नेताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से विधायक संपत अग्रवाल ने होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि आप सब हमारे परिवार के सम्माननीय सदस्य हैं हर पर्व में हर खुशी में हम सब साथ-साथ हैं ये हमारी सबसे बड़ी ताकत है अगर किसी कार्यकर्ता या पदाधिकारी को कोई तकलीफ आती है तो भी हम सब का कर्तव्य है एक परिवार के समान सदैव उनके साथ खड़े रहें ।यह रंगों का पर्व आपके जीवन को खुशियों के रंगों से सदैव भरा रखें यही हम सब की शुभकामनाये है, उपस्थित जनों को संबोधित करते हुवे पूर्व कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष प्रेम शंकर पटेल ने होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुवे कहा की ऐसे समारोह के आयोजन से समरसता और भाईचारा का संदेश जाता है इससे मेल मिलाप और सामूहिकता को बढ़ावा मिलता है निश्चित ही ऐसे आयोजन समय समय पर आयोजित होते रहना चाहिए। मिलन समारोह को जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल एवं मंडल अध्यक्ष नीलकंठ साहू ने भी संबोधित कर कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं दी। मंचीय कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ रंग गुलाल लगाकर होली खेली।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य दिनेश अग्रवाल,नारायण ध्रुव,पुन्नी विष्णु साहू, जयंती सिदार,प्रीतरादीवान,दीपक दीवान,भूषण दीवान,पूर्व जनपद सदस्य अजय नायक सरपंच देवनाथ दीवान,दिगंबर पटेल, निर्मला सीताराम यादव ,मनोज सिन्हा,नर्मदा तुला ध्रुव,चंद्रसेन कोसरिया,रूपचंद साहू,नारायण पटेल,गिरीश पटेल, घनश्याम पटेल, खेदुरम पटेल,महेंद्र चौहान,मुकेश पटेल,
घसियाराम खड़िया,सीताराम ठाकुर, लितले चक्रधारी,खर राम जगत, सुशील कांति पटेल,मनी पटेल,मनोज सिदार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
via Blogger https://ift.tt/1Dhg6mc
March 17, 2025 at 05:54PM