त्योहार को सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए अपील की गई: एसडीओपी
पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /महासमुंद जिला के पिथौरा स्थानीय थाना परिसर में आज दिनांक 12 मार्च दिन बुधवार को होली एवं रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक पिथौरा एसडीओ अजीत ओग़रे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एसडीओ ने लोगों से त्योहार को सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए अपील किया। थाना क्षेत्र के कई जगह को चिन्हित किया गया है जहां पुलिस और पेट्रोलिंग की टीम तैनात किया जाएगा। होली त्यौहार पर पुलिस गश्त तेज कर दी गई है। त्योहारों पर मुख्य रूप से पियक्कड़ एवं शराब तस्करों तेज गति से गाड़ी चलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान मौजूद सदस्यों द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। मौके पर मुख्य रूप से नितिन ठाकुर तहसीलदार, देव सिंह निषाद नगर पंचायत अध्यक्ष, गोपाल शर्मा अध्यक्ष व्यापारी एकता मंच, सोहन निषाद शीतल समाज अध्यक्ष एवं सभी समाज के प्रमुख जनप्रतिनिधि, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित रहे जिनसे चर्चा परिचर्चा की गई एवं शांतिपूर्वक होली एवं रमजान त्योहार मनाए जाने की अपील की गई।