शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जबलपुर में राष्ट्रीय विज्ञान पखवाड़ा का आयोजन -अश्विनी प्रधान
पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/बच्चों में ज्ञान विज्ञान, जीव विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने तथा उसे अपने दैनिक जीवन में उतारने के लिए व वैज्ञानिक चेतना को विकसित करने छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा जिला महासमुन्द इकाई के सदस्य विज्ञान शिक्षक श्री अश्विनी प्रधान (A.P. सर) के नेतृत्व में शास. उच्च प्राथमिक विद्यालय जबलपुर में राष्ट्रीय विज्ञान पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से विज्ञान के प्रति रुचि को प्रदर्शित किया l शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जबलपुर के प्रधान पाठक श्री नरेश कुमार साहू (N.K. सर) ने बच्चों को अंध विश्वास का खण्डन कर के विज्ञान के यथार्त को बताया l शास. प्राथमिक विद्यालय जबलपुर के प्रधान पाठक श्री ध्यानचंद प्रधान (D.C. सर) ने दैनिक जीवन में विज्ञान के उपयोग को उदाहरण के द्धारा समझाया जिसमें बच्चों ने बहुत रुचि दिखाई श्री उत्कल प्रधान (U.P. सर) ने विश्व में भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान के बारे मे बयाया और हमारे मिसाइल मैन (अब्दुल कलाम) के बारे मे इंट्रेक्टिव बोर्ड मे एक मूवी भी दिखाया जिससे बच्चे काफी प्रसन्न हो गए l श्री धीरेन्द्र कुमार साहू (D.K. सर) ने विज्ञान को खेल से जोड़ कर बच्चों को बहुत अच्छे तरीकों से समझाया जिसमें बच्चों ने काफी लाभ प्राप्त किया l श्री दिगपाल नेताम सर ने कहा कि विज्ञान को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए बच्चो शैक्षिक भ्रमण कराना चाहिए l श्रीमती कुसुम पटेल (पटेल मैडम) ने भी विज्ञान के हर पहलुओं को अपने दैनिक जीवन से जोड़ कर बताया और विभिन्न प्रकार के योग को भी समझाया, योग और विज्ञान को जोड़कर जीवन में उतारने की प्रेरणा दी इस आयोजन में श्री राकेश नंद (प्राचार्य हाई स्कूल जबलपुर), श्रीमती ज्योति सिदार, कुमारी ममता प्रधान, कुमारी तनुजा प्रधान, श्री मयंक नंद, का विशेष योगदान रहा l
संकुल केन्द्र जबलपुर के युवा समन्वयक श्री मुकेश कुमार पटेल सर ने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की और पूरे स्कूल को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी।
via Blogger https://ift.tt/0vZptz6
February 21, 2025 at 10:00AM
via Blogger https://ift.tt/Du5R2nr
February 21, 2025 at 10:00AM