पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ त्रिस्तरीय पंचायत संपन्न चुनाव में नये पुराने चेहरे जीत कर आयें है इस सम्पन्न चुनाव में एक ही परिवार के सास , देवरानी , बहु ने पंचायत चुनाव जीत कर क्षेत्र के विकास के लिये अपनी भूमिका निभाएंगे । चुनाव परिणाम के अनुसार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 में अघरिया समाज की नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिला पंचायत महासमुन्द के निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमति उषा पटेल से पिथौरा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमति रामदुलारी सीताराम सिन्हा ने 4935 वोटों से जीते ,साथ ही ग्राम पंचायत सरकड़ा से उनकी बहू श्रीमती प्रियंका अमित सिन्हा सरपंच पद पर निर्वाचित हुईं है । उल्लेखनीय है कि श्रीमती रामदुलारी सीताराम सिन्हा पूर्व में जनपद अध्यक्ष रही थी । इस बार वें जिला पंचायत में अपना भाग्य आजमाने निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल के साथ जिला पंचायत क्षेत्र 8 से चुनाव लड़ी और श्रीमती उषा पटेल को 4935 वोटों से हराकर जिला पंचायत में अपना स्थान बनाया । उनके ही परिवार के देवरानी सुमन सिन्हा भी जनपद पंचायत सदस्य का व उनकी बहु श्रीमती प्रियंका सिन्हा सरकड़ा ग्राम से सरपंच निर्वाचित हुई ।
via Blogger https://ift.tt/q16nZvj
February 21, 2025 at 05:27PM