*पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर*/ प्रजातंत्र को सुद्रिण , मजबूत व सशक्त बनाने के लिए छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे जाबो कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानीय निकाय चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा जनता में मतदान के प्रति जागृति लाने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ओंकारेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में जागव वोटर अभियान चलाते हुए , विकास खंड पिथौरा में खंड स्तरीय एक भव्य जागरूकता रैली निकाली गई उक्त रैली में विकास खंड शिक्षा अधिकारी के के ठाकुर,मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिरजू राम सोनवेर विकास खंड स्त्रोत समन्वयक नरेश पटेल, मतदाता जागरूकता के विकास खंड प्रभारी व नोडल अधिकारी अरुण कुमार देवता नगर पंचायत से शेखर शुक्ला, रुपलाल सिन्हा, मुकेश निषाद, मोहन लाल प्रजापति, सीताराम निषाद सुरेन्द्र डोंगरे व सभी स्वक्षता दीदी प्राचार्य पीएम श्री विद्यालय पिथौरा मयाधर प्रधान, वरिष्ठ व्याख्याता गण महेश साहू ,भानूप्रताप पटेल , निर्मला पटेल, लालिमा नायक, सुमन साहू, प्रकाश सिंह, चन्द्रकांन्त साहू मोनिका साहू , विवेक राणा उपस्थिति रहे। सभी ने पुरे नगर का भ्रमण करते हुए पुरी जोश के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता से सम्बंधित गगन भेदी नारे लगाए बहुत ही सुंदर वातावरण में एक संक्षिप्त सभा के साथ रैली सम्पन्न हुआ ।
via Blogger https://ift.tt/tlipsSa
February 08, 2025 at 05:57PM