देखे वीडियो
पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /रामकृष्ण मिशन द्वारा आज विकासखंड के रामदर्शन पब्लिक स्कूल और बीएड महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन हुआ जिसमें शिविर संचालक स्वामी प्रपत्यानंद महाराज( संपादक ,विवेक ज्योति) के द्वारा विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस के जीवन से प्रेरित होकर और उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण व्यक्तित्व विकास के तत्वों को ग्रहण करके अपना और देश के विकास और निर्माण के लिए भागीदार बनने का आह्वान किया गया/ उक्त आयोजन में श्री विनीत साहू (सहायक प्राध्यापक... शासकीय महाविद्यालय छुरा) ने भी अपने रखकर प्रेरित किया और श्री दिनेश कुमार देवांगन( व्या,शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावनकेरा) द्वारा विद्यार्थियों को स्वामी जी के अपने आप पर विस्वास और साहस का आश्रय लेकर आगे बढ़ने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिया गया/ उक्त शिविर का आयोजन सरस्वती शिशुमन्दिर तेंदुकोना(बागबाहरा) और सरस्वती शिशु मंदिर झलप( महासमुंद) में भी आज के ही तिथि में किया गया।