रक्तदान के लिए आगे आ रही नारी शक्ति
बागबाहरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /मां चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति बागबाहरा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बागबाहरा सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदुकोना में किया गया जिसमें अंचल के 35 रक्तदाताओं कन्हैया दिवान, तरुण साहू, खिलेश साहू, नेमलता साहू, चंद्रशेखर साहू, धनेशवरी दिवान, उमेंद यादव, जितेश साहू, मुकेश साहू, देवेंद्र मालिक, हमेश्वर निषाद, मोतीराम सोनवानी, त्रिभुवन ठाकुर, दुलेश्वर साहू, विमलेश साव, मुकेश बैरागी, संबितज्योति, जनक राम साहू, झनेश्वर साहू, रामनारायण साहू, (शिक्षक), मयाराम साहू, चिंतामणि बरिहा , फलेश्वर साहू, चन्द्रकुमार ध्रुव, दिनेश निर्मलकर, पुरषोत्तम वैष्णव, रामनाथ साहू, महेश दास वैष्णव, गोपिशंकर साहू, समीर कुमार साहू, शिवांश पटेल सभी रक्तदाताओं ने रक्त दान किया गया इसके सफल संचालक हेतु समिति के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू उपाध्यक्ष संतोष कुमार सेन सहसचिव फलेश साहू ,कोषाध्यक्ष सूरज ठाकुर एवं संचालकों परदेशी ठाकुर, परमानंद सेन, धनेशवरी दिवान देवयानी ठाकुर का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ साथ ही साथ सेवा भारती के अंतर्गत सभी रक्तदाताओं को भैया श्री राम नारायण साहू (शिक्षक ) द्वारा वृक्ष का वितरण किया गया एवं श्रीमती खिलेश्वरी धनंजय साहू द्वारा सभी रक्तदाताओं के लिए फल की उचित व्यवस्था की गई आप सभी के सहयोग से यह रक्तदान शिविर संपन्न हुआ आप सभी का तहे दिल से आभार और आशा करते हैं कि भविष्य में ऐसे ही आप सभी का सहयोग बना रहे।
via Blogger https://ift.tt/JO8QoD4
December 20, 2024 at 12:05PM