विकासखंड स्तरीय नवोदय कोचिंग क्लासेस की तैयारी बैठक एसडीएम मनोज कुमार खांडे की अध्यक्षता में संपन्न - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

दिसंबर 20, 2024

विकासखंड स्तरीय नवोदय कोचिंग क्लासेस की तैयारी बैठक एसडीएम मनोज कुमार खांडे की अध्यक्षता में संपन्न

 बैठक का आयोजन बी आर सी बसना डॉ पूर्णानंद मिश्रा के नेतृत्व में  हुआ विकास खंड स्रोत केंद्र बसना में


उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे विधायक डॉ संपत अग्रवाल 


सुपर 60 कार्यक्रम के तहत् बच्चों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफल होने हेतु तैयारी करवाया जा रहा है


बसना संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /विकासखंड स्तरीय नवोदय कोचिंग क्लासेस की तैयारी बैठक बी आर सी सी बसना डॉ पूर्णानंद मिश्रा के नेतृत्व में ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज कुमार खांडे की अध्यक्षता में कार्यालय विकास खंड स्रोत केंद्र बसना में आयोजित हुआ।विकासखण्ड बसना के संकुल समन्वयकों  तथा प्रधान पाठकों की बैठक में  सर्वानुमति से लिये गये निर्णयानुसार दिनांक 21/12/2024 से 16/01/2024 तक प्रत्येक संकुल से कक्षा 5वीं के 02-02 विद्यार्थियों का कुल 30 संकुल के 60 विद्यार्थियों का विकासखण्ड स्तरीय  नवोदय आवासीय कोचिंग क्लासेस का संचालन समय प्रातः 08:00 बजे से रात्रि  09:00 बजे तक कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय बंसुला,विकास खंड बसना में किया जाना तय हुआ था।जिसके तहत 21 12 24 को अपराह्न 3 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित है जिसके मुख्य अतिथि डॉ संपत अग्रवाल जी विधायक बसना होंगे,उक्त विकासखण्ड स्तरीय सुपर 60 नवोदय कोचिंग के सफल संचालन के लिए गणित विषय के अध्यापन के लिए शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली के शिक्षक वीरेन्द्र कर, शासकीय प्राथमिक शाला खटखटी ऋषिकेश साहू,शासकीय प्राथमिक शाला सिंघनपुर सुरेश साहू, शासकीय प्राथमिक शाला बैंगनडीह के नरेन्द्र साव,मानसिक योग्यता अध्यापन कराने के लिए प्राथमिक शाला पठियापाली से श्रीमती कंचन कुमर्रा, प्राथमिक शाला कुड़ेकेल से संतोषी साहू, प्राथमिक शाला गौरटेक से शिवकुमार साहू,हिन्दी भाषा पढ़ाने के लिए प्राथमिक शाला संकरी से टुकेश्वर साहू, प्राथमिक शाला छांदनपुर से नमिता मिश्रा, प्राथमिक शाला बानीपाली से गणेश पटेल आदि  शिक्षक-शिक्षिकाएं निर्धारित समयावधि में उपस्थिति देते हुए कक्षा संचालन सुनिश्चित करेंगे ।इस आवासीय नवोदय प्रवेश परीक्षा तैयारी हेतु  एम. के. खाण्डे,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बसना के सरंक्षण में,कार्यशाला प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी बसना जे.आर. डहरिया,विकासखंड स्रोत समन्वयक डॉ.पूर्णानन्द मिश्रा,कार्यशाला सहायक प्रभारी के रूप में संकुल समन्वयक बाराडोली अनिल सिंह साव, कार्यशाला सहायक प्रभारी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल के शिक्षक प्रेमचन्द साव,संकुल समन्वयक बड़े टेमरी वारिश कुमार,गिधली के संकुल समन्वयक गजेन्द्र कुमार नायक,भोजन व्यवस्था प्रभारी के रूप में प्राथमिक शाला गढ़पटनी के प्रधान पाठक सरविन्द सिदार,क्रय-विक्रय एवं वस्तु भण्डार प्रभारी वारीश कुमार,पंजीयन प्रभारी शासकीय प्राथमिक शाला धनापाली के प्रधान पाठक कृष्णकुमार चौधरी,वारिश कुमार,गजेन्द्र नायक,प्रश्न पत्र पीडीएफ प्रतिदिन भेजने हेतु वीरेन्द्र चौधरी,रीता पति,खुशराम साहू,गिरधारी साहू,नीलाम्बर नायक,श्रीमती सरिता प्रधान,योग एवं व्यायाम हेतु डीजेन्द्र कुमार कुर्रे,सालिकराम टण्डन,रोहित शर्मा,सुश्री अन्नपूर्णा बुड़ेक आदि कर्मचारियों/ शिक्षकों को आदेशित किया गया है।इस तैयारी बैठक में नवोदय चयन प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु कार्यशाला प्रभारी एवं विकास खंड स्रोत समन्वयक डॉ पूर्णानंद मिश्रा द्वारा आवासीय नवोदय प्रवेश परीक्षा तैयारी के तैयारी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।इस अवसर पर विकास खंड बसना के नवाचारी, उत्कृष्ट शिक्षक-शिक्षिकाएं,संकुल समन्वयक गण एवं स्मार्ट टीचर शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक में प्रशिक्षण शिविर के सफल संचालन के लिए अन्य महत्वपूर्ण दायित्व दिए गए,शिविर संयोजक के रूप में श्रीमती गीतांजली नाग को जिम्मेदारी दी गई है।विकास खंड के समस्त संकुल समन्वयको के प्रयासों से प्रथम चरण में नवंबर महीने से संकुल स्तरीय कोचिंग क्लासेस चल रहे हैं, जहॉं से दो-दो बच्चों का चयन कर संकुल समन्वयक विकास खंड स्तरीय कोचिंग क्लासेस में ला रहे हैं।संकुल समन्वयकों को इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए बी आर सी सी डॉ पूर्णानंद मिश्रा ने इसे चुनौती पूर्ण बताते हुए बधाई प्रेषित किया है। कार्यशाला को सफल बनाने हेतु बी ई ओ जे आर डहरिया,बी आर सी सी डॉ पूर्णानंद मिश्रा,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे,लोकेश्वर सिंह कंवर,विनोद कुमार शुक्ला सहित समस्त संकुल समन्वयक एवं स्मार्ट टीचर सक्रिय हैं।



Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer