लोगों को जागरुक करने भंवरपुर में खिलाड़ियों ने नशामुक्ति अभियान चलाया
महासमुन्द संस्कार न्यूज़ गौरव चद्राकर /कलेक्टर महासमुंद विनय कुमार लहंगे के मार्गदर्शन में दिनांक 5 से 9 अक्टूबर तक भंवरपुर बसना में नशा मुक्ति अभियान के साथ साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस नशामुक्ति अभियान में महासमुंद जिले के खिलाड़ियों व अन्य जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों में 5 अक्टूबर से लेकर 9 अक्टूबर तक लगातर लोगों को जागरुक करने के लिए नशा मुक्ति रैली निकाली, नारो, बैनर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया। नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया, जिससे लोग नशा से दूर रहें एवं जागरूक बने। इस दौरान स्वच्छता रैली, नारा, प्रचार प्रसार, मंदिर, तालाब, मुख्य चौक इत्यादि स्थानों की सफ़ाई की गई। खेल एवं युवा कल्याण, महिला एवं बाल विकास तथा कूड़ो संघ महासमुंद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आत्मरक्षा कार्यक्रम भंवरपुर के उद्घाटन समारोह में कलेक्टर महासमुंद ने नशामुक्त भारत निर्माण अभियान अन्तर्गत सरस्वती शिशु मंदिर भंवरपुर में राज्य स्तरीय विभिन्न गतिविधियों के द्वारा क्षेत्र के नागरिकों, बच्चों, माता पिता व युवाओं को नशा से दूर रहने व मित्रों परिवारों को भी नशा से दूर रहने संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों व नागरिकों को जागरुक करने नशामुक्ति शपथ दिलाई। उन्होंने कहा युवा स्वयं नशे से दूर रहें और परिजनों को भी दूर रखें। कलेक्टर विनय लंगेह ने बसना में नशा मुक्ति केन्द्र खोलने की बात कार्यक्रम में मंच के माध्यम से कहा इसके शीघ्र कार्यवाही हेतू उप संचालक समाज कल्याण विभाग संगीता सिंह को निर्देश दिए। 5 दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पांडे, परियोजना अधिकारी बसना चंद्रहास नाग, मीरा पंडा, दीपक निषाद, उपेन्द्र प्रधान, सरोजिनी खटकर, डीजेंद्र कुर्रे, दीपक दुबे व सरपंच भंवरपुर हेमबाई पटेल, उप सरपंच मनप्रीत कौर, प्राचार्य कमल स्वर्णकार का सहयोग रहा।
via Blogger https://ift.tt/bJZ6aFA
October 13, 2024 at 02:29PM
via Blogger https://ift.tt/jnEJSWL
October 13, 2024 at 02:51PM