नशा मुक्ति के तहत सांकरा में रैली निकाली गई।
महासमुन्द संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ कलेक्टर महासमुंद विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में समाज कल्याण के बैनर तले दिनांक 15 अक्टूबर को सांकरा में नशा मुक्ति अभियान के तहत शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक शाला सांकरा में नशा मुक्ति जागरूकता रैली अभियान चलाया गया। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विकसित भारत मंत्र, भारत हो नशें से स्वतंत्र की थीम पर रैली निकाली गई। इस नशामुक्ति अभियान में महासमुंद जिले के खिलाड़ियों व विद्यालय के 90 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों, विद्यार्थियों व स्टॉफ ने लोगों को जागरुक करने के लिए नशा मुक्ति रैली निकाली एवं नारो, बैनर के माध्यम से प्रचार प्रसार कर संदेश दिया। नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया, जिससे लोग नशा से दूर रहें एवं जागरूक बने। यह रैली मीरा पंडा के नेतृत्व में लोगों को जागरुक करने नशा मुक्ति रैली निकाली गई। यह रैली खेल एवं युवा कल्याण के तत्वाधान में कूड़ो संघ महासमुंद द्वारा आयोजित किया गयाजिसके माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा क्षेत्र के नागरिकों को जागरुक करने नशामुक्ति रैली निकाली गई। नशा मुक्ति रैली को सफल बनाने में खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, मीरा पंडा, दीपक निषाद, उपेन्द्र प्रधान, प्रधानपाठक बिलासिनी दीप, पुष्पलता शुक्ला, संदीप चंद्राकर, सरोजिनी खटकर का सहयोग रहा।