पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /भारत स्काउट एवं गाइड्स के विभिन्न स्कूलों के स्काउट /गाइड जो आगामी राज्य पुरस्कार परीक्षा के लिए फार्म भरे हैं वे साइकिल हाइक खुटेरी से टेका तक आयोजन किया गया था Iइस कार्यक्रम के अतिथि घनश्याम धाधी सरपंच ग्राम पंचायत खुटेरी ,चंचल सिन्हा जी उप सरपंच ग्राम पंचायत खुटेरी , कृष्ण कुमार ध्रुव जी शाला प्रबंधन एवं विकास समिति , दशरथ साहू ग्राम प्रमुख खुटेरी रहे I घनश्याम गांधी जीने अपने उद्बोधन में बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्काउट गाइड में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी ! इस हाइक में स्काउट 18 गाइड 16 रोवर 4 प्रभारी शिक्षक 8 कुल 46 लोगों ने भाग लिया I तत्पश्चात सभी बच्चों को संतोष कुमार साहू (डी टी सी) द्वारा दिशा निर्देश दिया गया I स्काउट गाइड के बच्चों को हाइक संबंधित नक्शा प्रदान किया गया था जिसके अवलोकन करते हुए बच्चे शिवा आईटीआई टेका पहुंचकर बच्चे लोग बिना बर्तन की भोजन बनाएं और हाइक संबंधित सभी जानकारी प्रदान किया गया I यह साइकिल हाइक पूर्व माध्यमिक शाला खुटेरी से प्रारंभ कर सिवा आईटीआई टेका में समापन किया गया Iइस अवसर पर वरिष्ठ स्काउटर नरेश नायक दिलीप कुमार निषाद राजीव तिवारी रोवर लीडर योगेश्वर डडसेना नरसिंह पटेल भुनेश्वर सिन्हा सुश्री नीलिमा साहू डीटीसी गाइड उपस्थित थी I
अप्रैल 26, 2023
भारत स्काउट गाइड साइकिल हाइक खुटेरी से टेका तक आयोजन किया गया
Tags
# पिथौरा#

About sanskar.live
ऑफिस एड्रेस
संस्कार न्यूज़ वेब पोर्टल चैनल
गौरव चंद्राकर रिपोर्टर
Email- gauravchandrakar555@gmail.com
Mo 9993257295
Addres pithora छत्तीसगढ़.
पिथौरा#
लेबल:
पिथौरा#
Post Top Ad

.jpeg)