ग्राम हाथीगढ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी महासमुंद श्रीमति मंजूलता बाज, मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी के द्वारा खल्लारी पुलिस स्टाप के द्वारा खाकी के रंग स्कूल के संग, हमर पुलिस हमर संग, हमर बेटी हमर मान थाना खल्लारी के ग्राम हाथीगढ में चौपाल लगाकर जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया गया,जैसे बिना सीट बेल्ट के वाहन नहीं चलाना, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना, ट्रैफिक सिग्नलों/नियमों का पालन करना, गाँव में अनजान राहगिर को रुकने नही देना व बैंक से लेनदेन सावधानी पूर्वक करें बिना लायसेंस के वाहन नहीं चलाना, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करना एवं प्राथमिक उपचार हेतु डायल 112 एवं महिला अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करने एवम बच्चों महिला संबधित में, गुड टच बैड टच,अपराधों के बारे में जानकारी दी गयी और पुलिस के सम्बंन्ध में कोई शिकायत नही होना और पुलिस से जुड़कर पुलिस मित्र बनकर रहने के लिए जानकारी दिया साथ ही पढ़ाई में कला कौशल विकास में सामने आने जागरूक किया गया । सउनि प्रवीण शुक्ला, आर गोविंद बेहरा, हीरा लाल अकोनिया, महिला आरक्षक दुर्गा,बालमित्र चेतन साहू मनहरन गुप्ता,नई दृष्टि समूह से मुकेश्वरी साहू अध्यक्ष,चित्ररेखा टंडन, रूखमणी ध्रुव,प्रियंका व्यवहार,पार्वती चंद्राकर,मुकेश आचार्य साथ ही गांव से काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
देखें वीडियो