12 वर्ष पश्चात ग्राम सांकरा में 9 कुंडीय गायत्री यज्ञ सम्पन्न - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अप्रैल 09, 2023

12 वर्ष पश्चात ग्राम सांकरा में 9 कुंडीय गायत्री यज्ञ सम्पन्न


संतोष गुप्ता संस्कार की रिपोर्ट


पिथौरा संस्कार न्यूज़ /   गायत्री परिवार द्वारा सांकरा शाखा अंतर्गत त्रिदिवसीय  संगीतमय  9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया जहां  हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ में शामिल होकर यज्ञ में आहुति दी । 

  
इस अवसर पर ऋषि पुत्रों की टोली ने शान्ति कुंज हरिद्वार के संदेश और गायत्री परिवार के उद्देश्यों से श्रद्धालुओं को अवगत कराया गया । आयोजक परिवार ने बताया कि 12 वर्ष पश्चात यहाँ 9 कुंडीय  गायत्री यज्ञ किया गया जहां 16 संस्कारो में से गुरु दीक्षा , मुंडन संस्कार , नामकरण संस्कार  आदि का  विधिवत पूजा अर्चना कर संस्कारित किया गया । इस आयोजन के अंतर्गत दानदाता सालिकराम चौधरी द्वारा गायत्री परिवार सांकरा शाखा को 15 डिसमिल भूमि दान किया गया ।  इस आयोजन में ग्राम सरपंच मेम बाई सिदार ,  सतपाल छाबड़ा , श्रीमती सरला कोसरिया ,दिलबाग सिंग छाबड़ा , उमाकांत कानूनगो ,  गजेंद्र चौधरी , देवनाथ पटेल , दीपक देवांगन , जयंती नायक , सुनील पटेल सहित पिथौरा , सांकरा , सरायपाली सहित आस पास के श्रद्धालु उपस्थित थे ।





Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer