बागबाहरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /समग्र शिक्षा के तहत स्थानीय टाउन हॉल बागबाहरा में सोमवार को शिक्षा में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत पालक एसएमसी एवं माता उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विकासखंड के 500 से अधिक शिक्षक,एसएमसी मेम्बर, स्मार्ट माता एवं अभिभावकगण शामिल रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान व दीपप्रज्वलन के साथ किया गया।स्वागत व संदर्भ उद्बोधन व्यक्त करते हुवे विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री केवल टंडन ने कहा कि विद्यालय समाज और शिक्षा के बीच महत्वपूर्ण कड़ी है,जब ज्ञान,मूल्यों और सिद्धांतो का प्रकाश विद्यालय की चार दीवारी से बाहर समुदाय तक पहुंचता है,तब समाज शिक्षा के वास्तविक महत्व प्रगति और खुशहाली को समझने एवं स्वीकार करने में सक्षम बनता है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कौशल वर्मा ने शिक्षक पालक बालक को टीम वर्क से कार्य करते हुवे राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रभावी ढंग से विद्यालयों में कार्यान्वित करने हेतु उपस्थित प्रशिक्षणार्थियो को प्रेरित किया।कार्यशाला में उपस्थित एसएमसी सदस्य व अभिभावकों ने भी बच्चों के समग्र विकास हेतु अपने विचार साझा किए।विकासखंड के सीएसी व नोडल शिक्षकों के द्वारा राज्य शासन समग्र शिक्षा द्वारा संचालित विभिन विभागीय योजनाओं की जानकारी क्रमशः दी गई।
कार्यशाला में सरल कार्यक्रम, निष्ठा 3.0,असर सर्वे,नवा जतन, चर्चा पत्र, एफएलएन ,सुग्घर पढ़वईया योजना, बालवाड़ी,उपचारात्मक शिक्षण एलीमेंट्री,डिप स्टिक स्टडी,पठन एवम गणितीय कौशल,अंगना म शिक्षा,पियर लर्निग, कबाड़ से जुगाड़ एवम पूर्व व्यावसायिक शिक्षा पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।ब्लॉक में संचालित अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के स्मार्ट माताओं ने उक्त कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुवे सभी विद्यालयों के अभिभावकों को विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता हेतु आह्वान किया।उक्त कार्यशाला में विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के स्मार्ट माताओं व सौ दिन सौ कहानियों में उत्कृष्ट छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक द्वय प्रेमचंद डड़सेना व रामता डे के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप पूर्व बीईओ अमराव सिंग ध्रुव, एबीईओ नितिन लहरे,सेवानिवृत्त एबीईओ सोनसिंग ठाकुर,बीआरसी केवल टंडन,विजय शर्मा,दिनेश्वर चंद्राकर खोपली,वरिष्ठ समन्वयक भीमसेन चंद्राकर, नैन सिंह चक्रधारी,विद्या चंद्राकर,रूपेश साहू,भूपेंद्र निराला,अनिल पटेल,आरडी यादव,मनीष अवसरिया,मनोज चक्रधारी, राधेश्याम निराला,देव सिन्हा,सालिक साहू,मोहिंदर पांड़े,परमानंद निर्मलकर,गेंद लाल यादव,विजय साहू,भारत ठाकुर,खगेश्वर साहनी,ठाकुर राम साहू,पवन साहू,गजानंद दीवान,गुंजन श्रीवास्तव,भुपेश्वरी साहू,गीता साहू (अंगना म शिक्षा नोडल)रूम टू रीड मेंटर गौतम सोनी,सावंत प्रधान,कमल दीवान आदि उपस्थित रहे।