30 मार्च को नगर में श्रीराम झांकी के साथ निकलेगी भव्य ऐतिहासिक शोभायात्रा - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

मार्च 27, 2023

30 मार्च को नगर में श्रीराम झांकी के साथ निकलेगी भव्य ऐतिहासिक शोभायात्रा

भजन , कीर्तन मंडली के साथ उड़ीसा के कलाकारों के साथ दुलदुली बाजा आकर्षण का केंद्र रहेगा 

राम जन्मोउत्सव मनाने श्रद्धालु जुटे 

गौरव चंद्राकर संतोष गुप्ता संस्कार न्यूज़ की  रिपोर्ट

देखें वीडियो



पिथौरा संस्कार न्यूज़/ श्रीराम नवमी जन्मोत्सव समिति द्वारा आगामी 30 मार्च को श्रीराम जन्म उत्सव को लेकर बैठक के साथ प्रचार रथ रवाना किया गया जो जगह जगह पहुँच कर  श्रीराम जन्मोउत्सव में शामिल की अपील करेंगे । इसके लिये  जन सहयोग लिया जा रहा है ,दानदाताओं से मदद मांगी जा रही है, भव्य ऐतिहासिक राम जन्मोत्सव मनाने   सर्व समाज की श्रद्धा उमड़ी ।

नगर में आगामी 30 मार्च को राम जन्म उत्सव समिति के द्वारा भव्य शोभायात्रा के साथ राम जन्मोत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है जिसके अंतर्गत लगातार  बैठकें ली जा रही है स्थानीय शीतला मंदिर में नगर वासियों की एक आवश्यक बैठक ली गई जिसमें निर्णय लिया गया कि राम जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है इसके अंतर्गत विभिन्न समाज प्रमुखों की बैठक के दौरान चर्चा में हुई जिसमें सभी ने उत्सव को मनाने के लिए मंजूरी दी और साथ ही मदद करने की बात कही  । शीतला मंदिर के अध्यक्ष प्रेम सिन्हा ने बताया कि इस अवसर पर सभी नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए रामनवमी के दिन सभी सहभागी बनेंगे महिला, पुरुष, युवा, बच्चे ,बुजुर्ग सभी मिलकर अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं आयोजन समिति की ओर से रामजन्म शोभायात्रा की भव्यता के लिए विभिन्न कीर्तन मंडलियों से भी संपर्क हो चुका  है । समिति के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने बताया कि राम जन्म उत्सव समिति के द्वारा निकाली जा रही भगवान श्री राम के जन्म शोभायात्रा में 10 कीर्तन मंडली ,डीजे डीजे लाइट ,राउत नाचा ,धुमाल की शानदार टीम ,उड़ीसा कालाहांडी से दुलदुली बाजा के साथ एक आकर्षण झांकी भी  रहेगी जो नाचते गाते भजन के साथ श्रद्धालुओं के उत्साह वर्धन करेंगे । शोभायात्रा के दौरान पंजाबी ढोल का  भी प्रदर्शन रहेगा ।संयोजक विक्की सलूजा ने बताया शोभा यात्रा का शुभारंभ स्थानीय दुर्गा मंदिर चौक से दोपहर 3:00 बजे निकाली जाएगी जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः मंदिर चौक पहुंचेगी जहां सभा के दौरान भजन कीर्तन के साथ आम भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा ।आयोजन को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव ,अनंत सिंह वर्मा ,प्रेम सिन्हा ,हरविंदर सिंह छाबड़ा, अंजय सिन्हा, कांशी राम शर्मा ,बबलू सोनी, गोपाल शर्मा ,हरजिंदर पप्पू ,नरेंद्र सेन ,राजा बग्गा ,रमेश सिन्हा ,जसबीर अजमानी आशीष शर्मा गौरव चंद्राकर ,संतोष गुप्ता, रमेश श्रीवास्तव सहित समिति के सैकड़ों पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारी जुटे हुए हैं । आयोजन समिति ने इस शोभायात्रा में नगर वासियों सहित अंचल वासियों को शामिल होने की अपील की है

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer