.
संतोष गुप्ता संस्कार न्यूज़ की रिपोर्ट
पिथौरा संस्कार न्यूज़ /श्रृंखला साहित्य मंच द्वारा अमर शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। स्थानीय रितेश स्टूडियो में आयोजित इस गोष्ठी का विषय था 'जनजीवन में सोशल मीडिया का हस्तक्षेप'।
विषय वस्तु पर श्रृंखला के समस्त सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। गोष्ठी में यह चर्चा विशेष रूप से रेखांकित हुई कि सोशल मीडिया के रूप में जहाँ समाज को वैश्विक परिदृश्य से रूबरू होने का सशक्त माध्यम मिला है वहाँ भ्रामक समाचारों और कुप्रचारों के शोर में एक नकारात्मक वातावरण भी देश में बना है। श्रृंखला के सदस्यों ने सोशल मीडिया के अवलोकन में जागरुक दृष्टि रखने पर बल दिया।
गोष्ठी में प्रतिभागी वक्ता के रूप में प्रवीण 'प्रवाह' अनूप दीक्षित, एसकेडी डड़सेना, उमेश दीक्षित, एफ ए नंद, दिनेश दीक्षित, शंकर गोयल, बंटी छत्तीसगढ़िया, निर्देश दीक्षित, श्रीमती सरोज साहू, गुरप्रीत कौर, जितेश्वरी साहू, एवं संजय गोयल ने अपने विचार रखे प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन में समस्त उपस्थित सदस्यों ने दो मिनिट का मौन रखकर शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरू, एवं शहीद सुखदेव, के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।