बंजारा समाज के सद्भावना रथयात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों में करेगी भ्रमण - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

मार्च 25, 2023

बंजारा समाज के सद्भावना रथयात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों में करेगी भ्रमण

 समापन अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे मुख्य अतिथि 

पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/  बंजारा समाज के आराध्य देव संत सेवालाल महाराज  की रथ यात्रा आगमन को लेकर आज बंजारा समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय नायक व  प्यारी लाल नायक ने जानकारी में बताया कि सामाजिक सद्भावना रथ यात्रा के माध्यम से सर्व समाज को विश्व बंधुत्व के सूत्र में पिरोने प्रदेश के विभिन्न जिलों में शोभायात्रा रैली के माध्यम से संदेश यात्रा निकाली जाएगी रैली का आगमन महासमुंद जिले में 25 मार्च को फुलझर 26 मार्च को क्षेत्र में होगा । इस शोभायात्रा के दौरान बंजारा समाजिक जन सहित अन्य समाज के लोग भी शामिल होंगे आगे उन्होंने बताया कि इस रथ यात्रा का समापन राजधानी रायपुर में विश्व बंजारा दिवस अवसर पर 8 अप्रैल को होगा जिसके समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे । आयोजन को लेकर बंजारा समाज के श्याम नायक ,गोपाल बंजारा ,बिहारी लाल नायक, हेम सिंह नायक ,हीरा नायक ,नेहरू नायक ,भुनेश्वर नायक, राजेश नायक ,तुकाराम बंजारा सहित प्रदेश ,जिला, ब्लाक के पदाधिकारी जुटे हुए हैं ।


Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer