हजारों की जुटेगी भीड़ । कीर्तन , भजन मंडली के साथ विशेष झाँकी आकर्षण का केंद्र होगा
गौरव चंद्राकर संतोष गुप्ता संस्कार न्यूज़ की रिपोर्ट
पिथौरा संस्कार न्यूज़ / नगर में श्रीराम जन्मोउत्सव को ऐतिहासिक और यादगार बनाने श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा भव्य तैयारी की है । इस अवसर पर 30 मार्च को नगर के मुख्य मार्गो से श्रीराम की शोभायात्रा कीर्तन , भजन मंडलियों व झांकियों के साथ निकाली जायेगी जो दोपहर 3 बजे से स्थानीय मंदिर चौक से विधिवत पूजन कर प्रारम्भ होकर बजरंगबली मंदिर से रामकुमार राजपूत मार्ग,गुजराती काम्प्लेक्स,बस स्टैंड, गुरुद्वारा, स्टेट बैंक, थाना, गाँधी चौक, बार चौक, ठाकुर देवता, बाजार चौक बजरंगबली मंदिर से मंदिर चौक वापस होगी जहाँ भगवान श्रीराम की रामदरबार में महाआरती होगी ।