30 मार्च को श्रीराम जन्मोउत्सव में निकलेगी भव्य शोभायात्रा मुख्य मार्गों में शोभायात्रा के साथ होगी प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

मार्च 29, 2023

30 मार्च को श्रीराम जन्मोउत्सव में निकलेगी भव्य शोभायात्रा मुख्य मार्गों में शोभायात्रा के साथ होगी प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना

 हजारों की जुटेगी भीड़ । कीर्तन , भजन मंडली के साथ विशेष झाँकी आकर्षण का केंद्र होगा 

गौरव चंद्राकर संतोष गुप्ता संस्कार न्यूज़ की रिपोर्ट

पिथौरा संस्कार न्यूज़ /  नगर में श्रीराम जन्मोउत्सव को ऐतिहासिक और यादगार बनाने  श्रीराम जन्मोत्सव समिति  द्वारा भव्य तैयारी की है । इस अवसर पर  30 मार्च को  नगर के मुख्य मार्गो से  श्रीराम की   शोभायात्रा  कीर्तन , भजन मंडलियों व झांकियों के साथ निकाली जायेगी जो   दोपहर 3 बजे  से स्थानीय मंदिर चौक से विधिवत पूजन कर प्रारम्भ होकर    बजरंगबली मंदिर से रामकुमार राजपूत मार्ग,गुजराती काम्प्लेक्स,बस स्टैंड, गुरुद्वारा, स्टेट बैंक, थाना, गाँधी चौक,  बार चौक, ठाकुर देवता, बाजार चौक बजरंगबली  मंदिर से मंदिर चौक वापस होगी  जहाँ भगवान श्रीराम की  रामदरबार में  महाआरती होगी ।


पश्चात महल मैदान में सन्ध्या 8बजे से भंडारा महाप्रसाद शुभारंभ, एवं भजन संध्या कार्यक्रम आरम्भ होगा । उल्लेखनीय है कि श्रीराम जन्मोउत्सव समिति द्वारा इस हेतु नगर को भव्य सजाया गया है जगह जगह श्री राम की तस्वीर आकर्षक साज सज्जा  अत्याधुनिक लाईट डेकोरेशन के साथ रखी गई है जहाँ श्रद्धालु पूजा अर्चना कर सकते है । आयोजन समिति ने बताया कि आयोजन में 10 हजार से भी अधिक भीड़ होने की संभावना है जिसे देखते हुये पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मदद मांगी गई है । इस आयोजन जगह जगह श्री राम की शोभायात्रा  का विभिन्न समाज के लोगों द्वारा स्वागत व   श्रद्धालुओं के लिये जलपान की व्यवस्था की गई है । आयोजन समिति इस अवसर पर सभी को उपस्थिति की अपील की है ।



Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer